बेटी के सामने पिता ने तड़प-तड़पकर तोड़ा दम, बेटी भी जिंदगी-मौत के बीच लड़ रही, जानें पूरा मामला

मंगलवार का दिन सतीश के परिवार के लिए जिंदगी का सबसे दर्दनाक दिन साबित हुआ। शादी के 4 महीने पहले पिता ने दम तोड़ दिया। वहीं, बेटी की हालत भी बेहद नाजुक है। अब जानिए कि आखिर इतना बड़ा हादसे कैसे हो गया?

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 1 July 2025, 8:14 PM IST
google-preferred

Greater Noida News: दनकौर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे में 38 वर्षीय किसान सतीश की करंट लगने से मौत हो गई। उन्हें बचाने के लिए दौड़ी उनकी 18 वर्षीय बेटी बुरी तरह झुलस गई। बेटी की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि इस मामले में पीड़ित परिजनों के द्वारा कोई शिकायत मिलती है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, मायचा गांव निवासी सतीश मंगलवार की दोपहर अपने खेत पर काम कर रहे थे। खेत में पानी चलाने के लिए मोटर चालू की गई थी, लेकिन उसी दौरान वहां बिजली का करंट फैल गया। सतीश करंट की चपेट में आ गए और मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़े। यह देखकर पास में ही काम कर रही उनकी 18 वर्षीय बेटी मौके पर दौड़ी और पिता को बचाने की कोशिश की, लेकिन वह भी करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गई।

नवंबर में होनी थी बेटी की शादी

परिजनों का कहना है कि नवंबर महीने में बेटी की शादी तय हुई थी, जिसकी तैयारियां शुरू हो चुकी थी, लेकिन इस हादसे ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है। जहां एक ओर घर के मुखिया की मौत हो गई। वहीं बेटी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है।

बेटी की हालत नाजुक

झुलसी हुई बेटी को ग्रामीणों की मदद से तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे गंभीर हालत में भर्ती किया है। बताया जा रहा है कि करंट से उसकी पीठ और हाथों में गहरे जलने के निशान हैं। उसका इलाज जारी है। हादसे की खबर फैलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों और परिजनों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए। साथ में खेतों के ऊपर से गुजर रही खुले बिजली तारों को हटाया जाए, जिससे इस तरह की घटनाएं दोबारा न हो। इस मामले में बिजली विभाग की घोर लापरवाही बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि अगर इस मामले में शिकायत मिलती है तो कानूनी कार्रवाई करेंगे।

Location : 

Published :