गोरखपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर दर्दनाक हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

गोरखपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें एक अज्ञात युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। सूचना पर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। 

महराजगंज: गोरखपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें एक अज्ञात युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। सूचना पर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार यह हादसा पर सिसवा नगरपालिका क्षेत्र के गांधी नगर वार्ड के पास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक सहरसा से आनंद विहार जाने वाली गरीब रथ स्पेशल ट्रेन (05577) की चपेट में आ गया। ट्रेन की रफ्तार इतनी तेज थी कि युवक को संभलने का मौका तक नहीं मिला और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

सिसवा बाजार क्षेत्र

जानकारी के अनुसार घटना की सूचना मिलते ही कोठीभार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई पूरी की और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 30 वर्ष है। उसके दाहिने हाथ पर ‘सूरज’ नाम का टैटू बना हुआ है, जो उसकी पहचान में सहायक हो सकता है।

Maharajganj Fraud: फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर फंसाया जाल में, ऐसे कर दी ठगी

फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में युवक की पहचान के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं। स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है लेकिन अभी तक कोई भी सुराग हाथ नहीं लगा है।

महराजगंज के युवक की सिद्धार्थनगर में दर्दनाक मौत, जांच में जुटी पुलिस

हादसे के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। रेलवे ट्रैक के किनारे रहने वाले लोग इस घटना से दहशत में हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक रेलवे ट्रैक पार कर रहा था, उसी दौरान ट्रेन आई और वह उसकी चपेट में आ गया।  पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या ऐसा प्रतीत होता है कि आत्महत्या का मामला है।

Maharajganj Police Action: घर में घुसकर हमला करना पड़ा भारी! हो गई यह कार्रवाई

कोठीभार पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की पूरी जानकारी मिल सकेगी। आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। साथ ही मृतक की पहचान होने पर उसके परिजनों से संपर्क कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 20 July 2025, 4:21 AM IST