यूपी के शामली में भीषण हादसा: चार युवकों की मौके पर मौत, क्षेत्र में मचा हड़कंप

यूपी के शामली जिले के बुटराडा फ्लाईओवर के पास तेज रफ्तार स्विफ्ट कार सड़क किनारे खड़े कैंटर में जा घुसी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि चारों युवकों की मौके पर मौत हो गई। हादसे के दौरान कार से शराब भी बरामद हुई, पुलिस जांच में जुटी है।

Updated : 8 November 2025, 11:32 AM IST
google-preferred

Shamli: उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने शुक्रवार की रात एक बजे इलाके में मातम फैला दिया। पानीपत–खटीमा हाईवे पर बुटराडा फ्लाईओवर के पास तेज रफ्तार स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक कैंटर में जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे खड़े कैंटर को टक्कर मारी

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा रात करीब 1 बजे के आसपास हुआ। कार (नंबर एचआर-19के-8004) चरखीदादरी की बताई जा रही है और इसमें सवार चारों युवक मुजफ्फरनगर की तरफ जा रहे थे। जैसे ही कार बुटराडा फ्लाईओवर के पास पहुंची, अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े कैंटर के पिछले हिस्से से टकरा गई। टक्कर की आवाज इतनी भयंकर थी कि आस-पास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे।

Shamli Theft: शामली में चोरों का आतंक, एक रात में दो घरों को तोड़े ताले, जेवरात-नकदी पर हाथ साफ

हादसे की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चारों युवक कार के अंदर ही फंस गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने गैस कटर की मदद से शवों को बाहर निकाला और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। हादसे की वजह से हाईवे पर लंबा जाम भी लग गया था, जिसे सुबह तक पुलिस ने हटाकर ट्रैफिक बहाल किया।

UP Road Accident News

क्षतिग्रस्त स्विफ्ट कार (फोटो सोर्स- इंटरनेट)

एएसपी संतोष कुमार सिंह और बाबरी थाना पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह संकेत मिल रहे हैं कि हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही से ड्राइविंग के कारण हुआ। इसके साथ ही कार के अंदर शराब की बोतलें बरामद हुई हैं, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि चारों युवक नशे की हालत में वाहन चला रहे थे। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है और हादसे में शामिल कैंटर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

यूपी में एक और पति की हत्या: पत्नी ने प्रेमी और भाई संग रचा षड्यंत्र, गला रेतकर उतारा मौत के घाट

आए दिन फ्लाईओवर के पास होते रहते हैं सड़क हादसे

पुलिस अधिकारी संतोष कुमार सिंह ने कहा, "हमने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है। यह स्पष्ट है कि तेज रफ्तार और लापरवाही से ड्राइविंग के कारण यह हादसा हुआ। शराब की बोतलों के मिलने के कारण यह भी संभावना जताई जा रही है कि ड्राइवर नशे में था। हम पूरे मामले की गहन जांच कर रहे हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।"

Location : 
  • Shamli

Published : 
  • 8 November 2025, 11:32 AM IST

Advertisement
Advertisement