हिंदी
उत्तर प्रदेश के शामली में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
चोरों ने तोड़ा घर का ताला
शामली: जनपद में चोरों के आतंक ने पुलिस और स्थानीय लोगों की रातों की नींद उड़ा दी है, एक ही रात में चोरों ने घरों को अपना शिकार बना लिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र में चोरों ने बीती रात दो घरों को निशाना बनाया। गांव बलवा में रकम सिंह और करण सिंह के घरों से लाखों के जेवरात और नकदी पर चोरों ने घर का ताला तोड़कर हाथ साफ कर दिया।
रकम सिंह के घर चोर सीढ़ियों के ऊपर से सीमेंट की चादर हटाकर छत के रास्ते घुसे। घर के लोगों के सोते रहने का फायदा उठाकर करीब 20 हजार रुपए नकद और लाखों के सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए। चोर एक बक्सा भी ले गए, जिसे बाद में खेत में छोड़ दिया।
इसी रात चोरों ने करण सिंह के मकान को भी निशाना बनाया। यहां से भी लाखों के जेवरात और हजारों की नकदी चोरी कर ली। चोरों ने ग्राम प्रधान सहित अन्य ग्रामीणों के घरों में भी चोरी का प्रयास किया लेकिन गनीमत रही चोर सफल नही हुए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सूचना मिलने पर पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया। जांच से पता चला है कि पिछले एक सप्ताह से सिटी कोतवाली क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं, पुलिस और स्थानीय लोगों की रातों की नींद उड़ा दी है।