रायबरेली में दर्दनाक हादसा; अस्थि विसर्जन करने गए परिवार के 4 सदस्य गंगा में डूबे, सीएम योगी ने जताया दुख

रायबरेली के डलमऊ गंगा घाट पर अस्थि विसर्जन करने के लिए आए तीन लोगों की नदी में डूबने से मौत हो गई। डाइनामाइट न्यूज़ में पढ़िए पूरी खबर

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे क्षेत्र में हड़कंप पैदा कर दी। बता दें कि गंगा घाट के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ है। गंगा नदी में अस्थि विसर्जन करने के लिए पांच लोग गहरे पानी में जाने से डूब गए। जिनमे से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वही गोताखोरों ने दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

अस्थि विसर्जन करने गंगा घाट गया था परिवार
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गंगा घाट का है। जहां आज अमेठी जनपद के जगदीशपुर कस्बे के रहने वाले 9 लोग अपने परिजन राम किशोर की अस्थि विसर्जन करने के लिए गंगा घाट आए थे। अस्थि विसर्जन करने के बाद सभी लोग गंगा स्नान करने गए जिसमें 4 लोग गहरे पानी में जाने से डूब गए।

इलाके में मची चीख- पुकार
जैसे ही इसकी जानकारी सभी को लगी वहां चीख पुकार मच गई स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी में डूबे लोगों को बाहर निकाला गया। लेकिन 3 लोगों को बाहर निकाला जा सका। इसमें एक किशोर व 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
इस हादसे में आर्यान्श उम्र 12 साल पुत्र बालचंद्र, बालचंद्र कौशल पुत्र स्व पारस नाथ उम्र 40 साल, चन्द्र कुमार कौशल पुत्र राम किशोर उम्र 60 की मौत हुई है। जबकि चौथे व्यक्ति विधि चन्द्र को बचा लिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

बचाने के चक्कर में डूबे तीन लोग
स्थानीय लोगों ने बताया कि 12 साल का आर्यान्श नहाने के लिये गंगा नदी में गया तो वह गहरे तल की तरफ चला गया जिससे वह डूबने लगा। जिसकी चीख पुकार पर उसका पिता बालचन्द उसे बचाने की लिये बढ़ा लेकिन वह भी डूबने लगा। इसके बाद चन्द्र कुमार और विधि चन्द्र भी आगे बढ़े लेकिन चन्द्र कुमार भी डूब गए। गोताखोरों ने विधि चन्द्र को किसी तरह बचा लिया। अन्य तीनो को बचाया नही जा सका।

सीएम योगी ने किया शोक व्यक्त
वही इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद रायबरेली में गंगा स्नान में डूबने के हादसे पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उन्हें समुचित उपचार के निर्देश भी दिए हैं। साथ ही घायलों की शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

Location : 

Published :