हरदोई में दर्दनाक हादसा; युवक ने फंदे से लटककर दी जान, गांव में मचा हड़कंप

हरदोई जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना घटी है, जहां युवक ने अवसाद और शराब के चलते जान दे दी। पूरी घटना के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 16 June 2025, 5:08 PM IST
google-preferred

हरदोईः उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां एक युवक ने आत्महत्या कर ली। बात दें कि जनपद के मल्लावां कस्बे में एक 35 वर्षीय युवक ने साड़ी से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार मोहल्ला काजीटोला निवासी अखिलेश (पुत्र मूलचंद) के परिवार में दो बेटे और एक बेटी हैं। पांच साल पहले अखिलेश की पत्नी की बीमारी से मृत्यु हो गई थी। इसके बाद से वह अवसाद में था और शराब पीने लगा था।

रविवार रात की है घटना
यह घटना रविवार की रात को हुई और आज यानी सोमवार सुबह परिजन व गांव वालों को पता चला। बता दें कि खाना खाने के बाद बच्चे अलग कमरे में सो गए और अखिलेश भी अलग कमरे में सोने के लिए चला गया।

कमरे में अकेले होने का उठाया फायदा
इसी दौरान अखिलेश के दिमाग में कुछ उलटा चला और वह कमरे में अकेले होने का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया। बताते चलें कि अखिलेश ने साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली।

घटना पर थाना अध्यक्ष का बयान
सोमवार सुबह जब बच्चे उठे तब उन्हें पिता की मौत का पता चला। सूचना मिलने पर फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और जरूरी नमूने एकत्र किए। मामले को लेकर थाना अध्यक्ष बालेन्द्र मिश्रा ने बताया कि फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हरदोई भेज दिया है।

आत्महत्या का अन्य मामला
ऐसा ही एक मामला जालौन जिले के कोतवाली क्षेत्र में घटा था, जहां पारिवारिक कलह के चलते एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। इस घटना ने न केवल परिवार, बल्कि पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया। मृतक की पहचान प्रदीप कुशवाहा उर्फ लला (25 वर्ष) पुत्र काशीराम के रूप में हुई है। दरअसल, यह घटना रविवार सामने आई, जहां मृतक प्रदीप का शव उनके घर के अंदर फांसी के फंदे पर लटका हुआ पाया गया।

ये दृश्य देखकर घर वालों की चीख निकल गई। इस घटना ने पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ा दी और परिवार में कोहराम मच गया। फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में लग गई है। हालांकि, आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल सका है।

Location : 

Published :