

मैनपुरी के कोतवाली क्षेत्र में एक महिला का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतका की पहचान फर्रुखाबाद जिले के गांव जिठौली की 52 वर्षीय रानी देवी पत्नी राजपाल सोमवंशी के रूप में हुई।
प्यार में फंसा युवक पहुंचा मौत के दरवाजे
Mainpuri: मैनपुरी के कोतवाली क्षेत्र में 11 अगस्त की सुबह खरपरी रजबहा के पास एक महिला का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतका की पहचान फर्रुखाबाद जिले के गांव जिठौली की 52 वर्षीय रानी देवी पत्नी राजपाल सोमवंशी के रूप में हुई। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि महिला की हत्या उसके प्रेमी ने ही की थी। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी अरुण राजपूत (25), निवासी किशोरपुर थाना एलाऊ, गुड़गांव में कैंटर चालक है। करीब डेढ़ साल पहले उसकी रानी से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। धीरे-धीरे बातचीत फोन नंबरों तक पहुंची और दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए। आरोपी कई बार फर्रुखाबाद के होटलों में रानी से मिलने भी गया।
पुलिस पूछताछ में अरुण ने कबूल किया कि वह रानी से करीब डेढ़ लाख रुपये ले चुका था। अब रानी उस पर रुपये वापस लौटाने या शादी करने का दबाव बनाने लगी थी। चेतावनी देती थी कि यदि बात नहीं मानी तो जेल जाना पड़ेगा। इसी डर और परेशानी से बचने के लिए आरोपी ने हत्या की साजिश रच डाली।
आठ अगस्त को दोनों के बीच बातचीत हुई। इसके बाद 10 अगस्त को रानी को मैनपुरी बुलाया गया। भांवत चौराहे पर मुलाकात के बाद दोनों खरपरी रजबहा की ओर गए। वहां बातचीत के दौरान जब रानी ने फिर रुपये लौटाने या शादी की बात दोहराई, तो अरुण ने पीछे से दुपट्टे का फंदा डालकर गला घोंट दिया। हत्या के बाद आरोपी कुछ देर वहीं रुका और फिर मोबाइल अपने कब्जे में लेकर चला गया। सिम तोड़कर पानी में फेंक दी ताकि सबूत मिट जाए।
मैनपुरी पुलिस को मिली बड़ी सफलता; व्यापारी से 50000 रुपए छीनने वाला आरोपी गिरफ्तार
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि रानी खुद को सोशल मीडिया पर जवान दिखाने के लिए फिल्टर का इस्तेमाल करती थीं। अरुण भी उनकी तस्वीरों को देखकर आकर्षित हुआ था। हालांकि आमने-सामने मुलाकात के बाद उम्र का सच सामने आया, लेकिन तब तक रिश्ता आगे बढ़ चुका था। अपनी आधी उम्र के प्रेमी को रानी स्वीकार कर चुकी थीं, मगर शायद अरुण इस रिश्ते से छुटकारा पाना चाहता था।
हत्या के बाद फरार चल रहे अरुण को पुलिस ने सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से रानी का मोबाइल बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने जुर्म स्वीकार कर लिया है। सोमवार को उसे जेल भेज दिया गया।