चंदौली में दर्दनाक हादसा: ऑटो ट्रेलर से टक्कर में एक ही परिवार के सात लोग घायल, बच्ची की मौत

चंदौली के रामनगर पड़ाव हाईवे पर ऑटो ट्रेलर से भिड़ंत में एक तीन माह की बच्ची की मौत हो गई, जबकि एक ही परिवार के सात लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Updated : 23 September 2025, 1:06 PM IST
google-preferred

​​Chandauli: जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के रामनगर पड़ाव हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। अल सुबह एक ऑटो ट्रेलर के साथ भिड़ंत के कारण एक ही परिवार के सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे में एक तीन माह की बच्ची की मौत हो गई, जबकि बाकी के घायल सदस्यों को प्राथमिक उपचार के लिए लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

रामनगर पड़ाव हाईवे पर ऑटो ट्रेलर से भिड़ंत

यह दर्दनाक हादसा चकिया थाना क्षेत्र के मंगरौर गांव के निवासी एक परिवार के साथ हुआ। सभी घायल वाराणसी से दाह संस्कार करके वापस अपने घर लौट रहे थे। हादसा होते ही मौके पर स्थानीय लोग पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे में शामिल ऑटो ट्रेलर का चालक मौके से फरार हो गया, जबकि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि अल सुबह जब सड़क पर कम ट्रैफिक था, तभी अचानक एक तेज रफ्तार ऑटो ट्रेलर ने उक्त परिवार की गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि परिवार के सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए, और तीन माह की बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

Chandauli Accident

मौके पर पहुंची पुलिस

घायलों को तात्कालिक चिकित्सा सहायता प्रदान करने के बाद, डॉक्टरों ने गंभीर घायलों को वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय के डॉ. आरसी शर्मा ने बताया कि सभी घायल लोगों की हालत स्थिर है, लेकिन उन्हें ट्रॉमा सेंटर में विशेषज्ञ उपचार की आवश्यकता है।

परिजनों में मचा कोहराम

परिजन ने बताया कि, हम वाराणसी से दाह संस्कार करके लौट रहे थे। अचानक यह हादसा हो गया। हम सब बहुत घबराए हुए हैं, बच्ची के बिना परिवार की हालत बहुत खराब है। डॉ. आरसी शर्मा ने बताया कि, सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया है। गंभीर घायलों को वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है। हम उम्मीद करते हैं कि उनकी हालत जल्द ठीक हो जाएगी।

​​Chandauli: पारिवारिक कलह के कारण युवक ने उठाया खौफनाक कदम, पिता के लाइसेंसी राइफल से खुद को मारी गोली

हादसे के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर तफ्तीश शुरू कर दी है और ट्रेलर चालक की तलाश जारी है। घटना की जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि हादसा किस कारण से हुआ, लेकिन स्थानीय लोग इस बात को लेकर चिंतित हैं कि हाईवे पर बिना सुरक्षा व्यवस्था के तेज रफ्तार से वाहन चलाना बड़ा खतरा बन सकता है।

Accident in ​​Chandauli: तेज रफ्तार डीजे वाहन पलटा, एक की मौत, एक गंभीर घायल

Location : 
  • Chandauli

Published : 
  • 23 September 2025, 1:06 PM IST

Advertisement
Advertisement