

बकरीद की देखते हुए जनपद के सुरक्षा व्यवस्था का पुलिस अधीक्षक ने जायजा लेते हुए खास रणनीति बनाई है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
वाहनों की चैकिंग करती पुलिस
महराजगंज: बकरीद के त्यौहार को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए महराजगंज जिले में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। पुलिस प्रशासन ने त्योहार के दौरान मस्जिदों और ईदगाहों में उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने और किसी भी अप्रिय घटना से बचाव के लिए विशेष रणनीति बनाई है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना के निर्देशानुसार जिले के सभी प्रमुख संवेदनशील स्थलों पर पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती की गई है। साथ ही पीएसी की कंपनियां भी कानून व्यवस्था बनाए रखने में जुटी रहेंगी। त्योहार को देखते हुए शहरी और ग्रामीण इलाकों की मस्जिदों और ईदगाहों में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं।
भीड़ नियंत्रण को लेकर प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। मस्जिदों में नमाज के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से बचने के लिए ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी के जरिए निगरानी की जा रही है। संवेदनशील क्षेत्रों में प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग मार्ग तय किए गए हैं ताकि भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न न हो।
नमाजियों की सुरक्षा के मद्देनजर महिला पुलिस बल की भी तैनाती की गई है। पॉकेटमारी, छेड़खानी और चैन स्नैचिंग जैसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस की संयुक्त टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं।
धार्मिक सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन ने मंदिर-मस्जिद समितियों और धर्मगुरुओं से संवाद स्थापित किया है। किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों पर सख्त नजर रखी जा रही है और धार्मिक स्थलों के पास उत्तेजक नारेबाजी पूरी तरह से प्रतिबंधित की गई है।
नेपाल सीमा से सटे थाना क्षेत्रों में एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीमें सक्रिय हैं। बाजारों और कस्बों में बेतरतीब ढंग से खड़े वाहनों और संदिग्ध व्यक्तियों की सघन चेकिंग की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने आमजन से अपील की है कि वे प्रशासन का सहयोग करें, अफवाहों से बचें और त्योहार को शांति व भाईचारे के साथ मनाएं। प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।