

उत्तर प्रदेश का एक जिला इन दिनों नशे की गिरफ्त में हैं। मुजफ्फरनगर जनपद की पुलिस ने ऑपरेशन सवेरा के तहत अब तक एक महीने के अंदर 22 करोड रुपए का नशीला पदार्थ बरामद कर 30 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश का एक जिला इन दिनों नशे की गिरफ्त में हैं। मुजफ्फरनगर जनपद की पुलिस ने ऑपरेशन सवेरा के तहत अब तक एक महीने के अंदर 22 करोड रुपए का नशीला पदार्थ बरामद कर 30 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
इसी क्रम में शुक्रवार को मीरापुर थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक सेंट्रो कार सवार योगेंद्र नाम के अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए कार से लगभग 25 लाख रुपये की कीमत का 67 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद किया है।
गिरफ्त में आए बदमाश का एक साथी प्रमोद कुमार जहाँ मौके से फरार होने में कामयाब हो गया तो वही फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
जानकारी के मुताबिक गिरफ्त में आया ये शातिर तस्कर अपने फरार साथी के साथ मिलकर उड़ीसा से तस्करी कर गांजा उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली के विभिन्न जनपदों में बेचकर मोटा मुनाफा कमाया करता था।
एसएसपी मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा ने बताया कि जैसा आप सब लोग जानते हैं, मुजफ्फरनगर पुलिस वरिष्ठ अधिकारी के निर्देशन में ऑपरेशन सवेरा के तहत कार्रवाई कर रही है। नारकोटिक्स के खिलाफ विशेष अभियान चला करके पिछले 1 महीने से तमाम कार्रवाई कर रही है। इसी के आधार पर लगभग 20 से 22 करोड रुपए की ड्रग्स अब तक यहां मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा जब्त किया जा चुका है तथा 25 से 30 बदमाश अब तक गिरफ्तार करके जेल भेजे जा चुके हैं।
गांजा, चरस ,स्मैक और अफीम की भारी बरामदगी इस जनपद में की जा चुकी है और इसी के तहत मिशन सवेरा के तहत मीरापुर में तीन दिन पहले जो गिरफ्तारी और बरामदगी की गई थी।