हरदोई में चोरों का कहर: एक ही रात में पांच स्थानों पर चोरी, 30 लाख की संपत्ति पार

हरदोई में एक ही रात में पांच स्थानों पर चोरी की घटनाएं हुईं। कमालपुर में 30 लाख की बड़ी चोरी, स्कूलों से फीस चोरी और दो बाइकें गायब। बढ़ती घटनाओं से लोग डरे हुए हैं, पुलिस जांच में जुटी है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 24 July 2025, 9:36 AM IST
google-preferred

Hardoi: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बीती रात चोरों ने आतंक मचा दिया। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पांच स्थानों पर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया, जिससे स्थानीय निवासियों में दहशत का माहौल है। चोरों ने एक ही रात में लाखों की संपत्ति और नकदी उड़ा ली।

30 लाख की चोरी
सबसे बड़ी चोरी कछौना थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव में हुई, जहां रियाजुल नामक व्यक्ति के घर को चोरों ने निशाना बनाया। परिजन जब घर में सो रहे थे, तभी चोरों ने घर का दरवाज़ा तोड़कर अंदर घुसकर अलमारी से 20 तोला सोना, 1 किलो चांदी और 10 लाख रुपए नकद समेत लगभग 30 लाख रुपए की संपत्ति चुरा ली।

हरपालपुर थाना क्षेत्र में भी चोरी की वारदात
हरपालपुर थाना क्षेत्र के पाण्डेयपुरवा मजरा नेवादा गांव में भी चोरी की घटना सामने आई। यहां चोरों ने खिड़की तोड़कर घर में प्रवेश किया। परिवार के लोग जब छत पर सो रहे थे, उस समय चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर नकदी और कीमती जेवरात पर हाथ साफ कर दिया।

पुलिस जांच में जुटी
शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में बाइक चोर सक्रिय रहे। चोरों ने एक बाइक क्षेत्राधिकारी (सीओ) आवास के पास से और दूसरी दुर्गा रेस्टोरेंट के पास से चुरा ली। पुलिस इन घटनाओं की जांच में जुटी है और क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

शैक्षणिक संस्थानों में भी चोरी
पिहानी थाना क्षेत्र में चोरों ने शैक्षणिक संस्थानों को भी नहीं बख्शा। राणा बेनी महादेव इंटर कॉलेज और कॉम्बेट स्कूल में घुसकर चोरों ने कुल 1,54,820 रुपए की फीस चुरा ली। स्कूल प्रबंधन ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है।

क्षेत्रीय जनता में भय
इन सभी घटनाओं के बाद क्षेत्रीय जनता में भय और असुरक्षा का माहौल है। लोग रात में सोते समय चिंतित हैं कि अगला निशाना कहीं उनका घर न हो। ग्रामीणों और स्थानीय नागरिकों ने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

आरोपी अभी भी फरार
पुलिस ने घटनास्थलों का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है। संबंधित थानों की टीमें सक्रिय कर दी गई हैं, लेकिन अभी तक किसी भी मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। हरदोई में एक ही रात में चोरों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ऐसे में नागरिकों की सुरक्षा के लिए प्रशासन को जल्द ठोस कदम उठाने की जरूरत है।

Location : 
  • Hardoi

Published : 
  • 24 July 2025, 9:36 AM IST