गोरखपुर में चोरों का तांडव, एक रात में आधा दर्जन घरों से उड़ाए 57 लाख रुपए

गोरखपुर जनपद के दक्षिणांचल में चोरों ने बीती रात ऐसा आतंक मचाया कि पूरा इलाका थर्रा गया।चोरों ने एक ही रात में तीन गांवों के पांच घरों को निशाना बनाकर 52 लाख रुपये के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया।

गोरखपुर: गोरखपुर जनपद के दक्षिणांचल में चोरों ने बीती रात ऐसा आतंक मचाया कि पूरा इलाका थर्रा गया। सिकरीगंज, बांसगांव और गोला थाना क्षेत्र में चोरों ने एक ही रात में तीन गांवों के पांच घरों को निशाना बनाकर 52 लाख रुपये के आभूषण और 5 लाख 30 हजार रुपये नकदी पर हाथ साफ कर दिया।

इस सनसनीखेज वारदात ने ग्रामीणों की नींद उड़ा दी है और पुलिस की रात्रि गश्ती व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

एक रात में पांच घरों पर सेंधमारी

जानकारी के अनुसार चोर बारी गांव, सेखवा टोला (धर्म प्रकाश तिवारी) की छत के रास्ते घुसे, खिड़की का ग्रील तोड़ा और आलमारी-बक्से साफ कर 15 लाख के जेवरात और 10 हजार नकदी ले उड़े।

बारी गांव, सेखवा टोला (ओमप्रकाश तिवारी): उसी रात, उसी टोले में चोरों ने सेंधमारी कर 20 लाख के आभूषण और 1 लाख रुपये नकदी चुरा ली।

फरेनिया गांव (शिव गोविंद सिंह): चोरों ने छत के सहारे घर में प्रवेश किया, आलमारी तोड़कर 10 लाख के गहने और 10 हजार नकदी लूट ली।

फरेनिया गांव (शिवाजी सिंह): परिवार के रिश्तेदारी में होने का फायदा उठाकर चोरों ने चैनल गेट काटा, 1 लाख के जेवरात और 3.5 लाख नकदी चुराई। यह रकम किराना दुकान के लिए जमा की गई थी।

भीटी गांव (शंभू पांडेय): चोरों ने 6 लाख के आभूषण और 60 हजार नकदी पर हाथ साफ किया।

ग्रामीणों में आक्रोश, पुलिस पर सवाल

एक किलोमीटर के दायरे में पांच चोरियों ने इलाके में दहशत फैला दी है।

ग्रामीणों का कहना है कि अगर पुलिस की गश्त प्रभावी होती तो इतनी बड़ी वारदात न होती। लोग रातभर जागकर पहरा देने को मजबूर हैं। असुरक्षा की भावना से घिरे ग्रामीणों ने पुलिस से रात्रि गश्त बढ़ाने, संदिग्धों पर नजर रखने और चोरों को जल्द पकड़ने की मांग की है।

पुलिस की कार्रवाई शुरू चुनौती बरकरार
सूचना मिलते ही सिकरीगंज पुलिस, फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर साक्ष्य जुटाने शुरू किए हैं।

अधिकारियों का कहना है कि चोरों की तलाश तेज कर दी गई है, लेकिन ग्रामीणों का गुस्सा पुलिस की निष्क्रियता पर फूट रहा है। लोगों का कहना है कि अगर समय रहते कदम नहीं उठाए गए तो चोरियों का सिलसिला और बढ़ सकता है।

ग्रामीण ने कहा कि पुलिस सिर्फ कागजी कार्रवाई करती है, गश्त का कोई नाम नहीं। रात में गांव में सन्नाटा होता है, चोरों को खुली छूट मिल रही है।

ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस जल्द कार्रवाई करे, वरना हम खुद रात में गश्त शुरू करेंगे।

यह सिलसिलेवार चोरियां गोरखपुर के दक्षिणांचल में कानून-व्यवस्था की पोल खोल रही हैं। पुलिस के सामने अब चोरों को पकड़ने के साथ-साथ ग्रामीणों का भरोसा जीतने की दोहरी चुनौती है। क्या पुलिस इस मामले में जल्द सफलता हासिल कर पाएगी, या चोरों का आतंक और बढ़ेगा? यह सवाल हर किसी के जेहन में है।

Location : 
  • गोरखपुर

Published : 
  • 23 August 2025, 8:12 PM IST