

वजीरगंज में देर रात पुलिस की अंतर्जनपदीय बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई, जिसमें पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई। मुठभेड़ में एक आरोपी घायल हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर
मुठभेड़ में घायल आरोपी
बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं जनपद के वजीरगंज थाना क्षेत्र में सोमवार रात सनसनी फैल गई, जहां लूट की साजिश रचने आए अंतर्जनपदीय बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ भवानीपुर तिराहे के पास हुई, जहां पुलिस ने संदिग्ध ईको कार को रोकने का प्रयास किया। वहीं टोके जाने पर बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर गोलियां चला दीं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस ने भी तुरंत जवाबी फायरिंग की, जिसमें दो बदमाशों के पैरों में गोली लग गई। घायल बदमाशों को मौके पर दबोच लिया गया और तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। वहीं, उनके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। पुलिस अब उनकी तलाश में कॉम्बिंग ऑपरेशन चला रही है।
बदमाशों के पास से हथियार और वाहन बरामद
पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से दो तमंचे, जिंदा कारतूस और एक ईको कार बरामद की है, जो लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल की जा रही थी। कार की तलाशी में कई आपत्तिजनक सामान भी मिले हैं, जिन्हें पुलिस ने जांच के लिए जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने पुलिस से बचने के लिए गोली चला दी थी, जिसके बाद पुलिस को जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी।
कई जिलों में सक्रिय थे बदमाश
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पकड़े गए बदमाश अंतर्जनपदीय गिरोह से जुड़े हुए हैं और कई जिलों में लूट, डकैती और अवैध असलहों की तस्करी जैसी वारदातों में लिप्त रहे हैं। पुलिस अब उनके क्राइम रिकॉर्ड और नेटवर्क की गहन जांच कर रही है। इस दौरान, पुलिस ने बदमाशों के पास से लूट में इस्तेमाल होने वाले हथियार और कार बरामद कर मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
घटना स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात
घटना की सूचना मिलते ही वजीरगंज थाना पुलिस, क्राइम ब्रांच और अन्य आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। इलाके को घेराबंदी कर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आसपास के गांवों और मार्गों पर नाकेबंदी कर वाहनों की चेकिंग की जा रही है ताकि फरार बदमाशों को पकड़ा जा सके। भवानीपुर तिराहे के आसपास के ग्रामीणों में इस मुठभेड़ के बाद कुछ देर के लिए दहशत फैल गई है।