

दो बकरों की कीमत तो 5 लाख रुपये तक है। इन बकरों की परवरिश भी शाही अंदाज में हुई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बकरीद पर बुलंदशहर में होगी अनोखी कुर्बानी
बुलंदशहर: इस बार बकरीद (ईद-उल-अजहा) के मौके पर उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जनपद में एक अनोखी मिसाल पेश करने वाली कुर्बानी देखने को मिलेगी। सिकंदराबाद कस्बे के रहने वाले हाजी इमरान अंसारी और उनके परिवार ने एक ऐसा कदम उठाया है, जो ईद के इस पवित्र पर्व को समाज सेवा से जोड़ता है। अंसारी परिवार 100 से अधिक कीमती बकरों की कुर्बानी देगा, जिनकी कीमत एक लाख रुपये से कम नहीं है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, दो बकरों की कीमत तो 5 लाख रुपये तक है। इन बकरों की परवरिश भी शाही अंदाज में हुई है। उन्हें किशमिश की चटनी, ड्राई फ्रूट्स, दूध और चने जैसे पोषक तत्वों वाला भोजन दिया गया है। साथ ही उनके रहने के लिए गद्दों और कूलर की व्यवस्था भी की गई है। जिससे उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो।
इसलिए यह फैसला लिया
हाजी इमरान अंसारी के बेटे सलमान अंसारी ने बताया कि इतनी बड़ी संख्या में कुर्बानी करने का उद्देश्य केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि सामाजिक सहयोग भी है। उनका कहना है कि बढ़ती महंगाई के कारण कई गरीब परिवार ईद पर कुर्बानी नहीं कर पाते। ऐसे में यह परिवार बड़ी संख्या में कुर्बानी कर उसका गोश्त गरीबों में वितरित करता है। सलमान अंसारी ने बताया कि कुर्बानी के बाद गोश्त को बाकायदा दो से लेकर पांच किलो तक के पैकेट्स में बांटा जाएगा। फिर इन्हें गरीब और जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचाया जाएगा। जिससे वे भी ईद का पर्व खुशी और इज्जत से मना सकें।