

लखीमपुर खीरी जनपद से एक बड़ा हादसा घटा है, जहां दो बस कंडक्टरों की बीच हाथापाई हुई। पूरी वारदात को जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़
बसों कंडक्टरों के बीच हाथापाई
लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जनपद से एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां शहर के निघासन रोड पर स्थित एक पेट्रोल पंप के पास दो कंडक्टरों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान दो राउंड फायरिंग होने से भगदड़ मच गई। मारपीट में एक कंडक्टर का सिर फट गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक घायल कंडक्टर की तरफ से जब लोग मौके पर पहुंचे और हमलावरों को ललकारा तो हमलावर असलहे लहराते हुए मौके से भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से 315 बोर के दो खोखा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।
ये है पूरा मामला
शहर से सटे गांव फत्तेपुर सैधरी निवासी अनुज सारंग ट्रांसपोर्ट की बस पर कंडक्टर है। एक दिन पहले उसका विवाद हामिद निवासी अर्जुनपुरवा से हुआ था। हामिद भी एक ट्रांसपोर्ट की बस पर कंडक्टर है। अनुज शनिवार की शाम अपने गांव के बाहर महेवागंज रोड पर एक दुकान में बैठा था। तभी वहां हामिद अपने कुछ साथियों के साथ आ गया।
ईंट से किया हमला
आरोप है कि उसने अनुज के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में एक ईंट अनुज के सिर में लगी, जिससे उसका सिर फट गया और वह लहूलुहान हो गया। हमलावरों ने इस दौरान दो राउंड फायरिंग भी की, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। फायरिंग की आवाज सुनकर तमाम लोग मौके पर पहुंच गए और आरोपियों को ललकारा। इस पर आरोपी असलहे लहराते हुए मौके से भाग निकले।
लोगों ने दी घटना की सूचना
बता दें कि आरोपियों के जाने के बाद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर शहर कोतवाल हेमंत राय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की। मौके से दो 315 बोर के खोखा कारतूस पुलिस ने मौके से बरामद किए हैं। जिन्हें पुलिस ने कब्जे में लिया है।
घायल को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा
कुछ लोगों को मौके से हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने घायल को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा है। प्रभारी निरीक्षक हेमंत राय ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। घायल को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।