

गोरखपुर की पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर एक शातिर चोर को पकड़ लिया है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िये पूरी खबर
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के गीडा थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक शातिर चोर को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महज 24 घंटे के भीतर धर दबोचा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नैयर के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत गीडा पुलिस ने अभियुक्त संदीप यादव को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी किया गया एक विन्डो AC बरामद किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बीते 16 जून 2025 को गीडा थाना क्षेत्र में एक गैरेज से विन्डो AC चोरी होने की घटना सामने आई थी। पीड़ित की शिकायत पर गीडा थाने में मुकदमा संख्या 381/2025, धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी गीडा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक गीडा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
वहीं उप-निरीक्षक संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। तकनीकी और मैनुअल जांच के आधार पर पुलिस ने संदीप यादव पुत्र रामअचल यादव, निवासी बरहुआ, थाना गीडा, गोरखपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके अलावा, अभियुक्त के कब्जे से चोरी किया गया विन्डो AC भी बरामद हुआ है। मामले में धारा 317(2) बीएनएस को भी जोड़ा गया है और अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम
इस ऑपरेशन में उपनिरीक्षक संतोष कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल रमेश जोशी, कांस्टेबल शिवम वर्मा और कांस्टेबल भानु प्रताप मौर्या की भूमिका सराहनीय रही। गीडा पुलिस ने स्पष्ट किया कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। जनता से अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। यह कार्रवाई गोरखपुर पुलिस की सजगता और त्वरित कार्यशैली का एक और उदाहरण है, जिसने क्षेत्र में अपराध पर नकेल कसने की दिशा में मजबूत कदम उठाया है।
बता दें कि गोरखपुर पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ कड़े कदम उठा रही है और जीरो टॉलरेंस की नीति पर भी काम कर रही है। इसके साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नैयर के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत कई मामलों में हाल ही में पुलिस ने कई अपराधियों पर कार्रवाई की है। साथ ही कई अपराधियों पर इनाम घोषित किया गया है।