प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने ही रची थी पति के हत्या की साजिश, जानें कैसे 24 घंटे में हुआ सनसनीखेज पर्दफाश?

महराजगंज जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। पुलिस ने 24 घंटे में इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा किया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। हत्या की साजिश, जांच और गिरफ्तारी के बारे में यहां जानें सबकुछ

Maharajganj: जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां पत्नी ने अपने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान वज्र के तहत पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा कर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना 12 से 13 सितम्बर की रात की है, जब पुलिस को सूचना मिली कि गैस एजेंसी दमकी के पास एक युवक मृत अवस्था में पड़ा है। मौके पर पहुंची निचलौल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की पहचान नागेश्वर रौनियार निवासी राजाबारी के रूप में हुई। मृतक के पिता केशव रौनियार ने बहू नेहा रौनियार और उसके प्रेमी जितेन्द्र पुत्र रामदरस उर्फ बिहारी पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी।

Haridwar News: बहादराबाद सीएचसी में लापरवाही उजागर, मरीज हलकान

पुलिस जांच में हुआ खुलासा

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जब जांच शुरू की तो परत दर परत सच सामने आया। पूछताछ में जितेन्द्र ने बताया कि मृतक नागेश्वर पहले उसकी दुकान पर काम करता था। एक दिन नागेश्वर ने उसे एक लड़की का नंबर दिया और बात करने को कहा। बातचीत के दौरान दोनों में नजदीकियां बढ़ीं, लेकिन बाद में पता चला कि वह लड़की कोई और नहीं बल्कि नागेश्वर की पत्नी नेहा है। दोनों का प्रेम संबंध गहराने लगा और वे शादी करना चाहते थे। मगर बीच की सबसे बड़ी रुकावट नागेश्वर था।

इसी वजह से दोनों ने मिलकर उसकी हत्या की योजना बनाई। बीते 12 सितम्बर को नागेश्वर को महराजगंज सिविल लाइन स्थित किराए के कमरे पर बुलाया गया, जहां उसे शराब पिलाकर सुला दिया गया। इसके बाद नेहा और जितेन्द्र ने मिलकर पहले उसके पैर बांधे और फिर गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। हत्या को दुर्घटना का रूप देने के लिए शव को मोटरसाइकिल पर बैठाकर दमकी गैस एजेंसी के पास फेंक दिया गया।

कर्ज के बोझ और सामाजिक दबाव ने एक और युवक को बनाया निशाना, हैरान कर देगा खजनी का ये मामला

पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने इस हत्याकांड में दोनों आरोपियों नेहा रौनियार (उम्र 21 वर्ष) और जितेन्द्र पुत्र रामदरस उर्फ बिहारी (उम्र 20 वर्ष) निवासी राजाबारी को आज सुबह 5:25 बजे गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। इस सनसनीखेज खुलासे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 14 September 2025, 2:39 PM IST