

जनपद की शाखा ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाकर लोगों से ठगी करने वाले एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक एवं नोडल अधिकारी साइबर क्राइम थाना सिद्धार्थ के कुशल पर्यवेक्षण में की गई। पुलिस लंबे समय से इस अभियुक्त की तलाश में थी।
वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
Maharajganj: जनपद की शाखा ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाकर लोगों से ठगी करने वाले एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक एवं नोडल अधिकारी साइबर क्राइम थाना सिद्धार्थ के कुशल पर्यवेक्षण में की गई। पुलिस लंबे समय से इस अभियुक्त की तलाश में थी।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को प्राप्त जानकारी के अनुसार, 10 जुलाई 2025 को साइबर थाना महराजगंज की टीम ने एक वांछित अभियुक्त को एक निजी मेडिकल कॉलेज के सामने सड़क से गिरफ्तार किया। अभियुक्त की पहचान रामकुमार यादव पुत्र ब्रम्हा प्रसाद यादव निवासी ग्राम एकसड़वा, थाना कोल्हुई, जनपद महराजगंज के रूप में हुई है। उसके विरुद्ध मु0अ0सं0 27/2025 के तहत धारा 316(2)/318(4)/336(3)/338/340(2)/351(3)/61(2)A BNS के अंतर्गत मामला दर्ज था।
पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि रामकुमार यादव अपने साथी प्रवीन (निवासी लखनऊ) के साथ मिलकर लोगों से प्रत्येक व्यक्ति से 4000 से 5000 रुपये लेकर फर्जी आयुष्मान कार्ड बनवाता था। इन कार्डों के माध्यम से वह लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का झांसा देता था। इस फर्जीवाड़े से अब तक कई लोग आर्थिक रूप से ठगे जा चुके हैं।
1. प्रभारी निरीक्षक सजनू यादव, साइबर थाना, महराजगंज
2. उप निरीक्षक अमित यादव
3. हेड कांस्टेबल प्रफुल्ल कुमार यादव
4. हेड कांस्टेबल कृष्णा सिंह
5. हेड कांस्टेबल अभिनव सिंह
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस मामले में शामिल अन्य व्यक्तियों की तलाश की जा रही है और नेटवर्क को खंगालने के लिए पूछताछ की जा रही है। जनपद पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी अनाधिकृत एजेंट या फर्जी दस्तावेज के झांसे में न आएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल साइबर थाना या स्थानीय पुलिस को दें। महराजगंज पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में फर्जीवाड़ा करने वालों में हड़कंप है और आमजन में सुरक्षा की भावना और विश्वास मजबूत हुआ है।