जिलाधिकारी की रणनीति और नेतृत्व ने बदला अभियान का स्वरूप, समय पर पूरा हो रहा कार्य

विधानसभा निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर जहां प्रदेश के कई जिलों में भारी अव्यवस्था, चुनौतियां और बीएलओ के आत्महत्या जैसे दुखद मामले सामने आ रहे हैं, वहीं बाराबंकी जिला इस अभियान का आदर्श मॉडल बनकर उभरा है।

Barabanki: विधानसभा निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर जहां प्रदेश के कई जिलों में भारी अव्यवस्था, चुनौतियां और बीएलओ के आत्महत्या जैसे दुखद मामले सामने आ रहे हैं, वहीं बाराबंकी जिला इस अभियान का आदर्श मॉडल बनकर उभरा है। यहाँ SIR अभियान पूरी गति से, सुचारु रूप से और समयबद्ध तरीके से संचालित हो रहा है। इसका श्रेय जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की प्रभावी कार्यशैली और निरंतर निगरानी को दिया जा रहा है।

डीएम शशांक त्रिपाठी स्वयं अभियान की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। वे लगातार फील्ड में जाकर बूथों का निरीक्षण कर रहे हैं, जिससे अनुशासन और पारदर्शिता दोनों सुनिश्चित हो रहे हैं। उनके नेतृत्व में बनी सकारात्मक कार्य संस्कृति से पूरे जिले में SIR अभियान को लेकर उत्साह देखा जा रहा है।

Barabanki Cough Syrup: खांसी का सिरप पीने से युवक की मौत, परिजनों ने मेडिकल स्टोर पर लगाया आरोप

डीएम का यह प्रयास भी विशेष उल्लेखनीय है कि वे उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ और अधिकारियों को समय-समय पर सम्मानित कर रहे हैं। इससे कर्मचारियों में नई ऊर्जा का संचार हो रहा है और वे पूरी निष्ठा के साथ लक्ष्य पूरा करने में जुटे हुए हैं।

ब्लॉक से लेकर बूथ स्तर तक पूरी मशीनरी सक्रिय

पुनरीक्षण अभियान को सुचारु रूप से पूरा कराने के लिए जिले से लेकर ब्लॉक स्तर तक सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। बीएलओ से लेकर सुपरवाइजर और सेक्टर अधिकारियों तक हर स्तर पर टीमवर्क दिखाई दे रहा है। प्रपत्र भरवाने, नए वोटों का पंजीकरण, मृतक या बाहर गए मतदाताओं के नाम हटाने और नाम सुधार की प्रक्रिया को बेहद सटीकता से संचालित किया जा रहा है।

दिक्कतों के बावजूद बीएलओ का उत्साह बरकरार

फील्ड में कार्य कर रहे बीएलओ को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है-

  • लोगों का घर पर न मिलना
  • आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध न होना
  • दूर-दराज ग्रामीण इलाकों में पहुँचने की समस्या

इसके बावजूद बाराबंकी के बीएलओ निरंतर सक्रिय हैं और उनका उत्साह देखने लायक है। उनमें कार्य के प्रति समर्पण और सकारात्मक दृष्टिकोण स्पष्ट दिखाई देता है। यही कारण है कि जिले में अभियान तेजी से आगे बढ़ रहा है।

Barabanki News: सब्जी मे निकली छिपकली, ग्राहक की तबियत खराब, दुकानदार हिरासत में  

सहयोगी माहौल से बढ़ी कार्यक्षमता

जिले में प्रशासनिक टीम और बीएलओ के बीच पूरा तालमेल और सहयोग देखने को मिलता है। शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण और सहयोगी माहौल ने इस अभियान को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। बाराबंकी में SIR अभियान की यह सफलता यह साबित करती है कि मजबूत नेतृत्व, समयबद्ध योजना, प्रेरणा और टीम भावना किसी भी बड़े प्रशासनिक कार्य को उत्कृष्ट स्तर पर पूरा करा सकती है।

Location : 
  • Barabanki

Published : 
  • 1 December 2025, 1:29 PM IST