

उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां दो मासूम बच्चे एक हादसे का शिकार हो गए। पूरी घटना जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
घटनास्थल की तस्वीर (सोर्स- रिपोर्टर)
मऊः उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक दर्दनाक हादसे में दो मासूम बच्चों की जान चली गई। बता दें कि हलधरपुर थाना क्षेत्र के बेलौझा गांव में बंद पड़ी कताई मिल में बकरी चरा रहे बच्चो के ऊपर अचानक छत गिरी, जिसके चलते उनकी मौत हो गई।
मौके पर पहुंची पुलिस
डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के अनुसार, दोनों बच्चों की उम्र करीब 10 से 12 साल बताई जा रही है जिनका नाम अरुण और शिवम है। जैसा ही घटना घटी आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दे दी और सूचना मिलते ही मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक और अपर जिलाधिकारी सहित तमाम अधिकारी पहुंचे।
घटनास्थल की तस्वीर (सोर्स- रिपोर्टर)
पुलिस ने मलबे में दबे बच्चों को निकाला बाहर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब पुलिस घटना स्थल पहुंची तो उन्होंने तुरंत मलबे में दबे बच्चों को बाहर निकाला, जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इन सब के बाद पुलिस जांच में जुट गई और मामले की छानबीन करने लगी।
मामले में जुटी पुलिस
जब पुलिस मामले की जांच में जुटी तो उन्हें इस दौरान सालो से बंद पड़ी कटाइ मिल दिखाई दी, जिसके बाद पुलिस ने इसे ध्वस्त करने के आदेश दिए। मामले के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और भारी संख्या में लोग घटनास्थल पहुंच गए।
घटनास्थल की तस्वीर (सोर्स- रिपोर्टर)
पुलिस अधीक्षक का बयान
मामले को लेकर अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने कहा कि बेलौझा गांव के निवासी दो बच्चे शिवम और अरुण पुरानी इमारत में आए थे, अचानक छत गिरने से उनकी मौके पर मौत हो गई। जिसके बाद उस इमारत को पूरी तरह ध्वस्त किया जा रहा है और साथ ही बचाव अभियान भी चलाया जा रहा है। हालांकि पुलिस इसकी जांच रह रही है कि यह इमारत कितनी पुरानी है और किसकी है।
इमारत को देखकर ऐसा माना जा रहा है कि यहां कटाई-बुनाई का कार्य होता था। उन्होंने आगे बताया कि ग्रामीणों के अनुसार, स्कूल अवकाश के चलते बच्चे यहां, बकरी चराने के साथ-साथ खेलने और आम तोड़ने आए थे। जिसके बाद वह हादसे का शिकार हो गए।