पुलिस ने मंदिर से चोरी हुई दो सौ साल पुरानी मूर्तियों को बरामद कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकडे गए आरोपियों ने चोरी की मूर्तियों को मुर्गी फार्म में गाड़ रखा था।

पुलिस गिरफ्त में आरोपी
Raebareli: रायबरेली पुलिस ने मंदिर से चोरी हुई दो सौ साल पुरानी मूर्तियों को बरामद कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकडे गए आरोपियों ने चोरी की मूर्तियों को मुर्गी फार्म में गाड़ रखा था।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला डलमऊ थाना इलाके का है। यहाँ के प्राचीन जानकी शरण मंदिर से बीते चौदह दिसम्बर को अष्टधातु की मूर्तीयां चोरी हुई थी। पुलिस ने पुजारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर खोजबीन शुरू की थी।
Raebareli News: रायबरेली में युवा अभिनेत्री ने बुजुर्गों के साथ मनाया क्रिसमस
खोजबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि मंदिर के पास ही रहने वाले अमन और अभिषेक यादव ने अपने दोस्तों को मूर्ती चुराकर बेचने का लालच दिया था। आयुष और शशांक इसके लिए तैयार हो गये थे। इन लोगों ने 14 दिसंबर को मूर्ती चोरी करके उसे गुजरात में बेचने की योजना बनाई थी। उससे पहले कि चोरी के बाद अमन के मुर्गी फार्म में गाडी गई मूर्ती को निकाल कर ये लोग बेचते, उससे पहले ही पुलिस ने पकड़ लिया।
Raebareli News: फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स के माध्यम से जागरूकता एवं निरीक्षण अभियान चलाया
डॉक्टर यशवीर सिंह पुलिस अधीक्षक ने बताया की डलमऊ पुलिस, एसओजी व सर्विलांस टीम की मदद से मंदिर से चुराई गई 200 वर्ष पुरानी करोड़ों रुपए कीमत की अष्टधातु की मूर्तियों को पुलिस ने बरामद करने के साथ ही चार आरोपियों को किया गिरफ्तार मामला कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रामपुर बरारा गांव का था जहां 13 दिसंबर की रात बेखौफ चोरों ने राम जानकी मंदिर से भगवान राम, लक्ष्मण और सीता जी की करीब 200 वर्ष पुरानी अष्टधातु की मूर्तियां चोरी हो गई थी जिनकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपए आंकी गई है।
पुलिस अधीक्षक ने घटना के खुलासे के लिए एसओजी व सर्विलांस टीम को लगाया था आज डलमऊ कोतवाली, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने घटना में शामिल चार चोरों आयुष त्रिवेदी, अमन कुमार व अभिषेक यादव को राम लक्ष्मण व सीता जी की मूर्तियों के साथ गिरफ्तार किया पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल ₹30 हजार रुपए नगद भी बरामद किया है पुलिस अधीक्षक ने बताया बरामद मूर्तियों को पुनः मंदिर में स्थापित कराया जाएगा।