शादी में नहीं पहुंचा दूल्हा, मां की अजीब मांग ने मचाया बवाल! जानें क्या है पूरा मामला?

जौनपुर में एक दूल्हा दहेज की मांग को लेकर अपनी शादी में नहीं पहुंचा, जिसके बाद पूरे इलाके में इस घटना से हड़कंप मच गया। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 23 June 2025, 6:05 PM IST
google-preferred

जौनपुर: पूरे देश में पत्नियों पर तमाम तरह के रील और मीम वायरल हो रहे हैं, जो आजकर एक तरह का ट्रेंड बन गया है, लेकिन जौनपुर जिले से इसके उलट एक ताजा मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश के एक जिले में दहेज की मांग ने एक शादी को तहस-नहस कर दिया। यह मामला तब सुर्खियों में आया जब शादी की सारी तैयारियां पूरी थीं, बैंड-बाजे और बारातियों का स्वागत हो रहा था, लेकिन दूल्हा ही अपनी शादी में नहीं पहुंचा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, दहेज की मांग पूरी न होने पर दूल्हे ने शादी से इनकार कर दिया, जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंच गया। पुलिस ने दूल्हे समेत पांच नामजद और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सिर्फ एक बेटी की आई बारात

जानकारी के अनुसार, बक्सा थाना क्षेत्र के शंभूगंज निवासी एक व्यक्ति ने अपनी दो बेटियों की शादी बनारस के कोदई चौकी क्षेत्र के पत्थरगली निवासी कबीर उर्फ वजीर पुत्र स्वर्गीय अब्दुल के साथ और एक अन्य परिवार में तय की थी। दोनों शादियां नगर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के एक होटल में होनी थीं। निर्धारित तारीख पर एक बेटी की बारात समय पर पहुंच गई और शादी संपन्न हो गई, लेकिन दूसरी बेटी की बारात का कोई अता-पता नहीं था। देर रात तक इंतजार के बाद दूल्हे की मां और कुछ बाराती होटल पहुंचे, लेकिन दूल्हा गायब था।

दूल्हे ने अचानक रखी मांग

वहीं जब लड़की पक्ष ने जब दूल्हे के न आने का कारण पूछा तो पहले तो आश्वासन दिया गया कि वह जल्द पहुंच रहा है। लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया, सच्चाई सामने आई। दूल्हे कबीर ने अचानक एक लग्जरी कार और नगद राशि की मांग रख दी। लड़की पक्ष ने इस मांग को पूरा करने से इनकार किया तो दूल्हे ने शादी करने से मना कर दिया। इस बीच, दूल्हे की मां ने एक और अजीब मांग रखी कि दुल्हन को उनके साथ विदा कर दिया जाए और फेरे व निकाह बाद में बनारस में करवा लिया जाएगा। इस प्रस्ताव पर दुल्हन के पिता भड़क गए और बोले, “बिना निकाह के लड़की विदाई का कोई रिवाज नहीं है।”

दूल्हे की मां को बनाया बंधक

वहीं बात बिगड़ने पर रातभर होटल में पंचायत चलती रही, लेकिन कोई हल नहीं निकला। आक्रोशित लड़की पक्ष ने दूल्हे की मां को बंधक बना लिया और पुलिस को सूचना दी। सिटी कोतवाली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों से पूछताछ शुरू की। लड़की पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने दूल्हे कबीर, उसके परिजनों समेत पांच लोगों के खिलाफ दहेज मांगने और शादी से इनकार करने की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। इसके अलावा चार अज्ञात लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू की गई।

Location : 
  • Jaunpur

Published : 
  • 23 June 2025, 6:05 PM IST

Advertisement
Advertisement