Maharajganj News: नौतनवा में सरकारी जमीन से हटाया गया अवैध अतिक्रमण, प्रशासन की कार्रवाई

नौतनवा क्षेत्र में खलिहान की जमीन पर हुए अवैध अतिक्रमण हुआ को प्रशासन ने खाली करा दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

Post Published By: अरुण गौतम
Updated : 23 April 2025, 6:55 PM IST
google-preferred

महराजगंज : महराजगंज जिले के नौतनवा तहसील क्षेत्र में सरकारी जमीनों पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की सख्त कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में बुधवार को नौतनवा तहसील के कैथवलिया उर्फ बरगदही गांव में स्थित करीब 25 डिसमिल सरकारी खलिहान की जमीन से अवैध अतिक्रमण हटाया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,  इस खलिहान की जमीन पर कुछ लोगों द्वारा काफी समय से अवैध निर्माण कर कब्जा कर लिया गया था। इससे पहले भी प्रशासन की ओर से कई बार अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी की गई थी, लेकिन इसके बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया गया। जब अतिक्रमणकारियों ने समय रहते जमीन खाली नहीं की तो प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए बुधवार को कार्रवाई की योजना बनाई।

जल्द से जल्द कार्रवाई की

यह कार्रवाई नौतनवा तहसीलदार कर्ण सिंह के नेतृत्व में की गई। उनके साथ पुलिस बल और राजस्व विभाग की टीम मौके पर मौजूद रही। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के बीच की गई तथा कब्जे में ली गई पूरी 25 डिसमिल जमीन को खाली कराया गया। तहसीलदार कर्ण सिंह ने कहा कि सरकारी जमीन पर किसी भी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन लगातार अतिक्रमणकारियों को चिन्हित कर रहा है तथा जिन स्थानों पर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा पाया जाता है, वहां जल्द से जल्द कार्रवाई की जा रही है।

किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी तथा किसी को भी सरकारी संपत्ति पर कब्जा करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। इस कार्रवाई से क्षेत्र के लोगों में यह संदेश गया है कि प्रशासन अब सरकारी जमीनों को लेकर पूरी तरह सतर्क है तथा किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

प्रशासन की कार्रवाई की सराहना

वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन की इस कार्रवाई की सराहना की तथा उम्मीद जताई कि इस तरह की कार्रवाई से सरकारी संपत्तियों की सुरक्षा संभव हो सकेगी। प्रशासन की यह कार्रवाई न केवल कानून व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक ठोस कदम है, बल्कि यह उन लोगों के लिए एक चेतावनी भी है जो सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करने की कोशिश करते हैं।

Location :