Maharajganj News: नगरोदय योजना के तहत बनेगी मार्केट, चेयरमैन ने किया भूमि पूजन

महराजगंज जनपद के बृजमनगंज कस्बे में नगरोदय योजना के अंतर्गत 1 करोड़ 45 लाख रुपये की लागत से 35 दुकानों वाला व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स बनेगा। नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जायसवाल ने रविवार को भूमि पूजन कर निर्माण कार्य की शुरुआत की।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 7 September 2025, 5:02 PM IST
google-preferred

Maharajganj: नगर पंचायत बृजमनगंज के महात्मा गांधी नगर वार्ड में नगरोदय योजना के तहत 1 करोड़ 45 लाख रुपये की लागत से बनने वाले 35 दुकानों वाले व्यावसायिक मार्केट की आधारशिला रविवार को रखी गई। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जायसवाल ने वैदिक विधि-विधान से भूमि पूजन कर निर्माण कार्य की औपचारिक शुरुआत की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस अवसर पर चेयरमैन राकेश जायसवाल ने कहा कि नगर के व्यापारियों और युवाओं के लिए यह एक नई आर्थिक दिशा की शुरुआत है। इस मार्केट के बन जाने से छोटे और मध्यम व्यापारियों को व्यवसाय के लिए बेहतर स्थान मिलेगा। साथ ही, क्षेत्रीय युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे, जिससे न केवल आर्थिक स्थिति सुधरेगी बल्कि स्थानीय बाजार भी सशक्त होगा।

विकास और सौंदर्यीकरण के लिए हो रहा कार्य

उन्होंने यह भी कहा कि नगर पंचायत बृजमनगंज के विकास और सौंदर्यीकरण के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं। यह व्यावसायिक मार्केट योजना का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो नागरिकों को सुविधाजनक व्यापारिक स्थल प्रदान करेगा और कस्बे के आर्थिक आधार को मजबूत बनाएगा। राकेश जायसवाल ने परियोजना को स्वीकृति दिलाने में सहयोग के लिए पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और भाजपा जिलाध्यक्ष का आभार प्रकट किया। उन्होंने बताया कि यह मार्केट भविष्य में नगर के वाणिज्यिक केंद्र के रूप में विकसित होगा।

Maharajganj News: ​दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर तैयारियां तेज, सिसवा में ध्वज पूजन के साथ हुई शुरुआत

The chairman performed the Bhoomi Pujan

चेयरमैन ने किया भूमि पूजन

भूमि पूजन में ये रहे उपस्थित

भूमि पूजन कार्यक्रम में नगर पंचायत के सभासद धर्मेंद्र चौरसिया, झीनक विश्वकर्मा, सुरेंद्र जायसवाल, बुधीराम चौरसिया, झीनक चौधरी, असफाक अहमद, मुन्नू दूबे, मुन्नू वर्मा, सत्येंद्र चौधरी सहित अनेक गणमान्य नागरिक और स्थानीय लोग उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे स्थानीय विकास के लिए मील का पत्थर बताया।

Chandra Grahan 2025: ग्रहण के दौरान भी खुले रहते हैं ये प्रसिद्ध मंदिर, जानें क्या है मान्यताओं से जुड़ी परंपरा

मार्केट को लेकर लोगों में दिखा उत्साह

स्थानीय व्यापारियों और जनता में इस मार्केट को लेकर उत्साह देखा गया। लोगों का मानना है कि इस तरह के सुव्यवस्थित व्यावसायिक स्थल उनके काम को आगे बढ़ाने में मदद करेंगे और नगर की छवि को भी निखारेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि नगर पंचायत बृजमनगंज की यह योजना निश्चित रूप से अन्य नगरों के लिए एक आदर्श मॉडल बन सकती है, जहां योजना, प्रशासन और जनभागीदारी से स्थानीय विकास को गति दी जा रही है।

Location :