

यूपी के हमीरपुर जिले में एक शिक्षक ने टीईटी परीक्षा की अनिवार्यता और बेटी की शादी की चिंता में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। राठ कोतवाली क्षेत्र में शनिवार रात शिक्षक का शव उनके सुनसान घर में बिजली की डोरी से लटका मिला, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
थाना हमीरपुर
Hamirpur: हमीरपुर जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र के अतरौलिया मुहल्ले में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को चौंका दिया है। गोहानी उच्च प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात गणेशीलाल ने शनिवार रात अपने सुनसान पड़े घर में बिजली की डोरी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
परिजनों के अनुसार, गणेशीलाल लंबे समय से हाई कोर्ट के उस फैसले से परेशान थे, जिसमें शिक्षकों के लिए दो साल में टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य किया गया था। इसके साथ ही उनकी बड़ी बेटी की शादी की चिंता ने भी उन्हें मानसिक रूप से तोड़ दिया था।
बलिया में सनसनी: श्मशान घाट मार्ग पर मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
घटना से एक दिन पहले गणेशीलाल अपने माता-पिता का पिंडदान करने गया जी गए थे और शुक्रवार को घर लौटे थे। परिजनों ने बताया कि वह टीईटी की तैयारी के लिए किताबें लेकर पढ़ाई भी कर रहे थे। शनिवार सुबह वह घर से निकले, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटे। उनका फोन भी स्विच ऑफ था, जिसके बाद परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की। देर रात अतरौलिया मुहल्ला स्थित उनके खाली पड़े मकान में पहुंचे परिजनों ने गणेशीलाल का शव बिजली की डोरी से लटका हुआ देखा, जिससे परिवार में कोहराम मच गया।
महोबा की दहशत भरी रात: घुसपैठ कर चोरी की वारदात, महिला को किया बंधक
सूचना मिलते ही राठ कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। मृतक के बेटे पियूष अनुरागी ने बताया कि उनके पिता पिछले कुछ समय से अत्यधिक तनाव में थे। टीईटी परीक्षा पास न कर पाने और नौकरी खोने के डर के साथ-साथ बेटी की शादी की चिंता ने उन्हें गहरे अवसाद में धकेल दिया था।
पुलिस ने प्रारंभिक जांच में इसे आत्महत्या का मामला माना है, लेकिन सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है। गणेशीलाल की मौत से उनके परिवार और स्थानीय लोगों में शोक की लहर है।