

लखीमपुर खीरी में पौधारोपण अभियान के चलते जिले में 91 लाख से अधिक पौधारोपण का लक्ष्य तय किया हुआ है। पूरी खबर के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी में पौधारोपण (सोर्स- इंटरनेट)
लखीमपुर खीरीः उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जनपद विकास की ओर बढ़ रहा है। इस वक्त जनपद एक नए लक्ष्य की और चल रहा है, जिसमें पर्यावरण को सुरक्षित रखना और जिले को हरा भरा बनाना है। बता दें कि जुलाई के पहले सप्ताह में पौधारोपण अभियान शुरू होने की उम्मीद है। इसको लेकर जिले में 91 लाख 07 हजार 300 पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है। इनमें से सबसे ज्यादा लक्ष्य 41.88 लाख ग्राम्य विकास विभाग को दिया गया है।
पौधे रोपित करने के दिए आदेश
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस साल पौधारोपण अभियान में दक्षिण खीरी वन प्रभाग को 10 लाख 92 हजार 200 और बफरजोन इलाके में 10 लाख 06 हजार 700 पौधे रोपित करने के आदेश दिए गए हैं। वहीं, पर्यावरण विभाग में 269000, ग्राम्य विकास विभाग 4188000, राजस्व विभाग 35200, कृषि विभाग 837000, बेसिक शिक्षा और उच्च शिक्षा 41000-41000 विभाग पौधों को रोपण करेगा।
अन्य विभागों को दिया लक्ष्य
बता दें कि इसी तरह रेशम विभाग को 33000, पंचायतीराज विभाग को 427000, नगर विकास विभाग को 48000, लोक निर्माण विभाग को 24000, उद्यान विभाग को 519000, रेलवे को 29000 सहित अन्य विभागों को भी लक्ष्य दिया गया है। खास यह है कि पुलिस, परिवहन, आवास विकास और श्रम विभाग ने अभी तक पौधारोपण की कार्य योजना तक वन विभाग को उपलब्ध नहीं कराई है। उच्च शिक्षा, कृषि विभाग ने आधी अधूरी कार्य योजना दी है।
नगर पालिका ने दी अपनी कार्य योजना
नगर विकास विभाग में सिर्फ नगर पालिका लखीमपुर ने अपनी कार्य योजना दी है। अन्य नगर पालिकाओं और नगर पंचायत ने भी अभी तक अपनी कार्य योजना नहीं दी है। उधर वन विभाग ने गढ्डों को खोदकर उसमें खाद डालकर पटाई भी शुरू कर दी है। अन्य विभागों ने भी गड्डे खुदवाने शुरू कर दिए हैं।
तीन से चार फिट के पौधों का उगान कार्य पूरा
दक्षिण खीरी की 22 और बफरजोन की 30 नर्सरियों में तीन से चार फिट के पौधों का उगान कार्य पूरा कर लिया है। वहीं उद्यान विभाग अपनी नर्सरियों में पौधा उगान कर रहा है। इन नर्सरियों से विभागों को लक्ष्य के अनुसार पौधे रोपण स्थल पर भेजें जाएंगे।
जुलाई से पौधारोपण अभियान शुरू होने की उम्मीद
डीएफओ संजय बिस्वाल ने बताया कि जुलाई के प्रथम सप्ताह में पौधारोपण अभियान शुरू होने की उम्मीद है। विभागों से कार्य योजना देने के लिए कहा गया है। लगभग सभी विभागों की कार्य योजना आ गई है। जिनकी नहीं आई है, उनसे मांगी जा रही है।