लखीमपुर खीरी में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर टॉक शो का आयोजन, आम जनमानस ने विशेषज्ञ चिकित्सकों से पूछे सवाल

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर फोन पर आम जनमानस ने विशेषज्ञ चिकित्सकों से अपनी समस्याओं के हल पूछे। पूरी खबर के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 1 June 2025, 4:47 PM IST
google-preferred

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जनपद से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां उच्च रक्त चाप माह एवं विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी खीरी के जिला एनसीडी सेल में सीएमओ की अध्यक्षता में टॉक शो का आयोजन किया गया।

तम्बाकू से सम्बन्धित बीमारियों के विषय पर हुई चर्चा
बता दें कि इस कार्यक्रम में जिला चिकित्सालय के फिजिशियन डॉ शिशिर पाण्डेय, मनोरोग चिकित्सक डॉ दीपा सिंह, चिकित्सा अधिकारी डॉ रचित मिश्रा एवं क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट स्तुति कक्कड़ द्वारा जनमानस की उच्च रक्त चाप एवं तम्बाकू से सम्बन्धित बीमारियों के विषय पर परामर्श दिया गया। कार्यक्रम के दौरान नोडल अधिकारी जिला एनसीडी सेल डॉ रवी मोहन गुप्ता, इपीडिमियोलॉजिस्ट डॉ राकेश कुमार गुप्ता, एफएलसी विजय वर्मा आदि उपस्थित रहे। टॉक शो के दौरान 31 व्यक्तियों को विभिन्न चिकित्सीय समस्याओं हेतु परामर्श दिया गया।

संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने लिया भाग
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में नोडल अधिकारी जिला एनसीडी सेल की अध्यक्षता में संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न स्वैच्छिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों को मानव शरीर पर तम्बाकू उपभोग से होने वाले दुष्प्रभावों पर चर्चा की गयी तथा तम्बाकू छोड़ने के लिये प्रेरित किया गया।

सोशल वर्कर द्वारा की छापेमारी
वहीं जनपद में कलेक्ट्रेट परिसर की चहार दीवारी से 500 मीटर के दायरे में और विद्यालयों की चहार दीवारी से 100 मीटर के दायरे में तम्बाकू उत्पाद बेंच रहे। बताते चलें कि 34 दुकानदारों से कोटपा अधिनियम का उल्लंघन करने पर 6800 रुपए जुर्माने के रूप में उपनिरीक्षक रामअवतार, सिपाही राजेश एवं उनकी टीम के साथ जिला एनसीडी सेल से एफएलसी विजय वर्मा एवं अतुल पाण्डेय मानसिक सोशल वर्कर द्वारा छापेमारी कर वसूला गया।

नुक्कड नाटक का आयोजन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के एक दिवस पूर्व तमाशा सांस्कृतिक दल द्वारा नोडल अधिकारी एनसीडी सेल, विजय वर्मा एफएलसी एवं अभिषेक कश्यप डाटा इंट्री आपरेटर की उपस्थिति में नुक्कड नाटक का आयोजन किया गया, जिसमे कलाकारों द्वारा जनमानस को हाइपरटेंशन के विषय पर बचाव जांच एवं उपचार हेतु जागरूक किया गया।

Location : 
  • Lakhimpur Kheri

Published : 
  • 1 June 2025, 4:47 PM IST