Barabanki News: कपड़ा व्यापारी की आत्महत्या से सनसनी, आर्थिक तंगी और कर्ज ने ली जान?

बाराबंकी के लक्ष्मणपुरी कॉलोनी में रविवार देर रात कपड़ा व्यापारी नीरज जैन ने आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि वह आर्थिक तंगी और कर्ज से जूझ रहे थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 13 October 2025, 1:47 PM IST
google-preferred

Barabanki: शहर के लक्ष्मणपुरी कॉलोनी में रविवार देर रात एक कपड़ा व्यापारी द्वारा आत्महत्या किए जाने की घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान नीरज जैन (उम्र 40 वर्ष) के रूप में हुई है, जिन्होंने लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। घटना के समय वह घर में अकेले थे। गोली की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो देखा कि नीरज खून से लथपथ जमीन पर पड़े हैं।

अकेले थे घर में, अचानक चली गोली

नीरज जैन मूल रूप से सरावगी मोहल्ले के निवासी थे लेकिन वर्तमान में वह लक्ष्मणपुरी कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहे थे। जानकारी के अनुसार, रविवार रात करीब 11 बजे के आसपास अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी। आसपास के लोग जब उनके मकान की ओर दौड़े तो नजारा बेहद डरावना था। नीरज खून से सने हुए जमीन पर पड़े थे और पास में ही उनकी लाइसेंसी रिवॉल्वर पड़ी थी।

Lucknow: कुख्यात अपराधी बाराबंकी में गिरफ्तार, कर रहे थे तस्करी; STF ने लिया ये एक्शन

मशहूर व्यापारी परिवार से थे नीरज

नीरज जैन प्रसिद्ध कल्पना साड़ी सेंटर के मालिक पवन उर्फ डब्बू जैन के छोटे भाई थे। यह परिवार बाराबंकी के व्यापारिक वर्ग में एक जाना-माना नाम है। नीरज खुद भी लंबे समय से कपड़े के व्यवसाय से जुड़े हुए थे, लेकिन पिछले कुछ समय से उनका कारोबार अच्छा नहीं चल रहा था।

आर्थिक तंगी और कर्ज बना मौत की वजह?

परिवार और करीबी सूत्रों के अनुसार, नीरज पिछले कुछ महीनों से गहरे तनाव में थे। उन पर कर्ज काफी बढ़ चुका था और कारोबार लगातार घाटे में जा रहा था। आर्थिक संकट के कारण वे मानसिक रूप से परेशान रहने लगे थे। ऐसा माना जा रहा है कि इन्हीं कारणों से उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया। हालांकि, पुलिस आत्महत्या के पीछे के कारणों की गहराई से जांच कर रही है।

बाराबंकी में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, वांछित अभियुक्त घायल, अवैध हथियार बरामद

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। थाना कोतवाली नगर की टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया और आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए। मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने मृतक के मोबाइल फोन और अन्य दस्तावेज जब्त कर लिए हैं ताकि आत्महत्या के पीछे की वजहों को स्पष्ट किया जा सके।

व्यापारियों ने जताया दुख

नीरज जैन की आत्महत्या की खबर फैलते ही व्यापारिक समुदाय में शोक की लहर दौड़ गई। सुबह से ही उनके आवास पर परिचितों, रिश्तेदारों और व्यापारिक साथियों का तांता लगा हुआ है। कई व्यापारियों ने इसे व्यापारिक असुरक्षा और मानसिक तनाव का दुखद परिणाम बताया।

पुलिस जांच जारी

पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मोबाइल डेटा के आधार पर आगे की जांच की जाएगी। नीरज के परिवार के सदस्यों और व्यापारिक साझेदारों से भी पूछताछ की जा रही है। आत्महत्या के कारणों को लेकर फिलहाल कोई लिखित सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

Location : 
  • Barabanki

Published : 
  • 13 October 2025, 1:47 PM IST