12वीं क्लास की छात्राएं पहुंची डीएम के पास, कहा- सर! स्कूल प्रिंसिपल हमारे पैर तुड़वा देगी, जानें पूरा मामला

जिले के नगर निगम बालिका इंटर कॉलेज की तीन छात्राओं ने प्रधानाचार्य और शिक्षकों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। छात्राएं कहती हैं कि बोर्ड के रोल नंबर नहीं दिए जाने की धमकी भी मिली है। मामले को लेकर छात्राएं डीएम ऑफिस पहुंचीं।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 13 October 2025, 5:49 PM IST
google-preferred

Ghaziabad: नगर निगम बालिका इंटर कॉलेज में पढ़ रही तीन छात्राओं ने सोमवार को प्रधानाचार्य और शिक्षकों पर प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप लगाया है। छात्राएं कक्षा 12 की छात्राएं हैं और उन्होंने इस संबंध में गाजियाबाद के डीएम ऑफिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। छात्राओं का कहना है कि उन्हें बोर्ड के रोल नंबर देने से इनकार किया जा रहा है, जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

अब पढ़िए पूरा मामला

छात्राओं ने बताया कि कॉलेज की शिक्षिका और प्रधानाचार्य दोनों मिलकर उन्हें लगातार मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। शिकायत में यह भी कहा गया है कि एक छात्रा के खिलाफ प्रधानाचार्य ने अपशब्द कहे और उसे “बिगड़ी हुई” तक कह दिया। पीड़ित छात्रा ने बताया कि उसे कई बार बेइज्जत किया गया और जब उसने अपनी जांच कराने की मांग की तो भी उसका अपमान किया गया। एक गार्ड ने भी प्रधानाचार्य का समर्थन करते हुए बताया कि छात्रा के पास तीन लड़कों की फोटो मिली थी, जिससे छात्रा को गलत तरीके से बदनाम किया जा रहा है।

देवरिया पानी की टंकी केस: अस्पताल में तैयार हुई थी मर्डर की कहानी, महाराष्ट्र के मृतक का गोरखपुर की बीवी से लिंक

क्लास में मिल रही धमकियां

छात्राओं ने आरोप लगाया कि उन्हें पूर्व प्रधानाचार्य का नाम लेने पर धमकाया गया कि उनके पैर तोड़ दिए जाएंगे। क्लास में इस तरह की धमकियां दी जा रही हैं और लगातार प्रताड़ना का शिकार बनाया जा रहा है। इसके अलावा टीचर्स ने जबरन हस्ताक्षर भी कराए कि छात्राएं किसी के खिलाफ शिकायत नहीं करेंगी। छात्राओं ने बताया कि इस तरह की प्रताड़ना और गलत बर्ताव से उनकी मानसिक स्थिति प्रभावित हो रही है।

प्रधानाचार्य हटाए जाने का भी मामला

छात्राओं ने यह भी आरोप लगाया कि पूर्व प्रधानाचार्य सत्यवीर कौर को गलत तरीके से पद से हटाया गया था, जिसके खिलाफ वे विरोध कर रही थी। उनकी शिकायत मेयर सुनीता दयाल से भी की गई है। छात्राओं का कहना है कि जिस शिक्षिका को अब प्रधानाचार्य बनाया गया है, वह भी उनके प्रति पक्षपाती रवैया रखती हैं।

UP News: सोनभद्र में एसपी का एक्शन, रायपुर थाना प्रभारी और हेड मुहर्रिर लाइन हाजिर; पढ़ें पूरा मामला

प्रधानाचार्य सीमा पाहूजा ने क्या कहा?

इस मामले में कॉलेज की वर्तमान प्रधानाचार्य सीमा पाहूजा ने आरोपों का खंडन किया है। उन्होंने बताया कि वह केवल एक सितंबर से प्रधानाचार्य का चार्ज संभाले हैं। उन पर और कॉलेज की छवि खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। पूर्व प्रधानाचार्य को पद से हटाया जा चुका है, उसके बाद उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Location : 
  • Ghaziabad

Published : 
  • 13 October 2025, 5:49 PM IST