ग्रेटर नोएडा में दोस्त की हत्या के बाद आत्महत्या, रिटायर्ड डिप्टी एसपी की पिस्टल से चली ताबड़तोड़ गोलियां

ग्रेटर नोएडा के हॉस्टल में एमबीए छात्र ने अपने साथी को गोली मार दी, जिसके बाद खुद भी आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मौके से लाइसेंसी पिस्टल बरामद की है और मामले की गहन जांच कर रही है। यह घटना छात्रों और परिवारों के लिए गहरी चिंता का विषय बन गई है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 11 September 2025, 4:18 AM IST
google-preferred

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क इलाके में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एमबीए छात्र देवांश चौहान (23) ने अपने साथी छात्र दीपक कुमार (22) को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार ली। यह घटना मंगलवार सुबह करीब 11.30 बजे की है, जब हॉस्टल के कमरे से गोली की आवाज़ सुनकर गार्ड और अन्य स्टूडेंट्स घबरा गए। दोनों छात्र हॉस्टल में ही रहते थे और उनके बीच अच्छी दोस्ती मानी जाती थी, लेकिन इस घटना ने सबको चौंका कर रख दिया है।

कैसे किया मर्डर?

हॉस्टल में खून से लथपथ दोनों छात्रों को पाया गया, जिसमें दीपक की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि देवांश को अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। पुलिस ने मौके से लाइसेंसी पिस्टल और छह गोलियां बरामद की हैं, जो देवांश के पिता सुरेंद्र सिंह के नाम पर है। सुरेंद्र सिंह रिटायर्ड डिप्टी एसपी हैं। घटना के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

नेपाल की पहली महिला चीफ जस्टिस सुशीला कार्की बनेंगी अंतरिम प्रधानमंत्री, जेल विद्रोह और ओली के बयान से देश में तनाव

लव अफेयर एंगल से भी जांच शुरू

पुलिस को जांच में पता चला है कि दोनों छात्र बीटेक और PGDM की पढ़ाई कर रहे थे और हॉस्टल में ही रह रहे थे। घटना के दिन देवांश आगरा से लौटा था और उसके बाद ही यह घटना हुई। पुलिस ने दोनों छात्रों के मोबाइल फोन जब्त कर लिये हैं और कॉल डिटेल रिकॉर्ड की जांच चल रही है। साथ ही, पुलिस लव अफेयर और अन्य संभावित एंगल से भी जांच कर रही है।

“हमें अपने संविधान पर गर्व है”: जानें सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश गवई ने क्यों बोली इतनी बड़ी बात

पुलिस का बयान

अधिकारियों ने बताया कि प्रथम दृष्टया दोनों छात्र बहुत अच्छे दोस्त थे, लेकिन किसी गहरे कारण से यह घटना हुई। इस मामले में अभी तक किसी भी पक्ष से कोई स्पष्ट बयान नहीं आया है। हॉस्टल के प्रबंधन और पुलिस दोनों ही इस जघन्य अपराध की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। यह घटना न केवल परिवारों को शोक में डुबो गई है, बल्कि पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

Location :