

गांव के विकास करने वाले ही जब भ्रष्ट्रचार करने लगें तो कैसे होगा विकास..ग्राम प्रधान एवं पंचायत सचिव पर लाखों रुपये के घोटाले के गंभीर आरोप सामने आए हैं। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर
स्ट्रीट लाइट घोटाला
सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर पारा ग्राम पंचायत, विकासखंड बल्दीराय में ग्राम प्रधान एवं पंचायत सचिव पर लाखों रुपये के घोटाले के गंभीर आरोप सामने आए हैं। आरोप है कि स्ट्रीट लाइट जैसी मूलभूत सुविधा की खरीद में कई गुना अधिक भुगतान कर सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, स्थानीय ग्रामीणों और पूर्व ग्राम प्रधान द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, जिस स्ट्रीट लाइट की वास्तविक ऑनलाइन कीमत मात्र 949 है, उसके लिए पंचायत की ओर से 3800 प्रति यूनिट का भुगतान किया गया। यह अंतर स्पष्ट रूप से भ्रष्टाचार की ओर संकेत करता है।पूर्व प्रधान द्वारा जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी और जिला पंचायत राज अधिकारी को इस संबंध में शिकायत दी गई है। उनका कहना है कि यदि समयबद्ध और निष्पक्ष जांच नहीं हुई, तो वे उच्च न्यायालय की शरण लेंगे।
घनश्याम यादव पर आरोप, ADO पंचायत से है नजदीकी
जानकारी के मुताबिक, शिकायतकर्ताओं का कहना है कि वर्तमान पंचायत सचिव घनश्याम यादव स्वयं इसी क्षेत्र के निवासी हैं और ADO पंचायत से निकट संबंधों के कारण अभी तक किसी भी प्रकार की प्रारंभिक जांच या निलंबन की कार्रवाई नहीं हुई है।
क्या कहा अधिकारियों ने?
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, इस विषय में जब जिला पंचायत राज अधिकारी (DPRO) श्री अभिषेक शुक्ला से बात की गई तो उन्होंने बताया, ADO पंचायत स्तर से मामले की जांच कराई जा रही है। दोषी पाए जाने पर उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
अन्य योजनाओं में भी गड़बड़ी के आरोप
वहीं मिली जानकारी के मुताबिक, इस मामले पर स्थानीय लोगों का कहना है कि सिर्फ स्ट्रीट लाइट ही नहीं, बल्कि हैंडपंप की मरम्मत, खड़ंजा निर्माण, नाली निर्माण जैसी अन्य योजनाओं में भी भारी गड़बड़ी की गई है। कई कार्य बिना सत्यापन के भुगतान कर दिए गए। गौरतलब है कि सरकार गांव की विकाश की बात करती है। मगर ये विकास किस तरह होता है इसका पता ही नहीं लगता है।
Sambhal News: मोहर्रम से पहले सीओ का सख्त फरमान, 10 फीट से बड़ा ताजिया नहीं निकलेगा
Gold Price Today: शादी के सीजन में सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव, जानिएआपके शहर के ताजा भाव