

संभल के चंदौसी में आगामी मोहर्रम, कांवर यात्रा और गणेश चतुर्थी के मद्देनजर चंदौसी कोतवाली में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर
संभल
संभल: उत्तर प्रदेश के संभल के चंदौसी में आगामी मोहर्रम, कांवर यात्रा और गणेश चतुर्थी के मद्देनजर चंदौसी कोतवाली में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी (सीओ) अनुज चौधरी ने साफ निर्देश देते हुए कहा कि दस फीट से बड़ा ताजिया नहीं बनाया जाएगा और न ही किसी ताजिया को निकालते समय बिजली लाइन या पेड़ काटने की अनुमति दी जाएगी।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, सीओ ने यह भी कहा कि डीजे की आवाज भी निर्धारित मानकों से अधिक नहीं होनी चाहिए। उन्होंने सभी समुदायों से शांति बनाए रखने की अपील की और कहा कि प्रशासन का मकसद सिर्फ और सिर्फ अमन और कानून-व्यवस्था बनाए रखना है।बैठक में मौजूद एसडीएम ने भी शासन की गाइडलाइन की जानकारी दी और ताजिया जुलूस के संभावित रास्तों की समस्याओं को चिन्हित कर उन्हें समय रहते ठीक कराने के निर्देश दिए।
सीओ अनुज चौधरी फिर चर्चा में..
जानकारी के मुताबिक, इस बैठक के दौरान दिया गया सीओ अनुज चौधरी का वीडियो एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि वह साफ कहते हैं कि, "मेरे वीडियो वायरल होने का मकसद प्रचार या विवाद नहीं होता, बल्कि जनता को नियमों की जानकारी देना और शांति का संदेश देना होता है।"
विवादों में भी आए लेकिन मिले क्लीन चिट
सीओ अनुज चौधरी इससे पहले भी कई बार अपने तीखे बयानों और अनोखे अंदाज के चलते चर्चा में रहे हैं। होली पर दिए बयान को लेकर एक युवक ने सऊदी अरब से वीडियो वायरल कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की थी, लेकिन बाद में युवक पर मुकदमा दर्ज हुआ।एक वीडियो में वे आग बुझाते नजर आए, जिसमें वह लपटों से बाल-बाल बचे थे।एक अन्य मामले में एक यूट्यूबर द्वारा जबरन इंटरव्यू लेने का दबाव बनाने का मामला भी सामने आया था, जिसमें यूट्यूबर के खिलाफ कार्रवाई की गई।
गाइडलाइन समझाने के उद्देश्य से जारी
सीओ अनुज चौधरी का कहना है कि उनका उद्देश्य केवल प्रशासनिक कार्यवाही और कानून-व्यवस्था को बनाए रखना है, न कि किसी राजनीतिक या धार्मिक एजेंडे का प्रचार करना। मोहर्रम जैसे संवेदनशील मौके पर उनका वीडियो जनता को गाइडलाइन समझाने के उद्देश्य से जारी किया गया है।