लेखपाल के ट्रांसफर के बाद ग्राम सभा की भूमि पर अवैध कब्जा, एसडीएम ने लिया संज्ञान

ग्राम पंचायत डिहवा में ग्राम सभा की भूमि पर अवैध कब्जे का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन और राजस्व विभाग पर सहयोग और लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर

Updated : 24 June 2025, 12:35 PM IST
google-preferred

सुल्तानपुर:  उत्तर प्रदेश के दुबेपुर तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत डिहवा में ग्राम सभा की भूमि पर अवैध कब्जे का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। गाटा संख्या 143 पर किए जा रहे इस निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन और राजस्व विभाग पर सहयोग और लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, राम धीरज गुप्ता पुत्र जगन्नाथ गुप्ता, निवासी ग्राम डिहवा द्वारा ग्राम समाज की भूमि पर निर्माण कार्य शुरू किया गया है। खास बात यह है कि यह कार्य तब शुरू हुआ जब पूर्व क्षेत्रीय लेखपाल मनोज पाठक का स्थानांतरण हुआ। नए तैनात लेखपाल सुनील मिश्रा और राजस्व निरीक्षक आईपी सिंह पर अब सवाल उठ रहे हैं कि बार-बार शिकायत के बावजूद उन्होंने कोई ठोस कार्रवाई क्यों नहीं की।

प्रशासन के निर्देश के बावजूद जारी रहा अवैध निर्माण
जानकारी के मुताबिक, दो दिन पूर्व ही एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी ने अवैध निर्माण को तत्काल रोकने का निर्देश दिया था, लेकिन जमीनी स्तर पर इसका कोई असर नहीं दिखाई दिया। ग्रामीणों के अनुसार निर्माण कार्य अब भी बदस्तूर जारी है, जिससे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है।

ग्रामीणों ने जताया रोष, विरोध प्रदर्शन की चेतावनी
जानकारी के मुताबिक,  ग्रामीणों का कहना है कि अगर प्रशासन ने जल्द और सख्त कार्रवाई नहीं की तो वे जिला स्तर पर आंदोलन और विरोध प्रदर्शन करेंगे। उनका आरोप है कि शासन की स्पष्ट नीति होने के बावजूद ग्राम समाज की भूमि को कुछ प्रभावशाली लोग कब्जाने की कोशिश कर रहे हैं और राजस्व विभाग आंखें मूंदे बैठा है।

एसडीएम का बयान
मिली जानकारी के मुताबिक, एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी ने कहा, मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच कराई जाएगी और जो भी व्यक्ति दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ नियमों के अनुसार कड़ी कार्रवाई होगी। ग्राम सभा की भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

Gold Price Today: शादी के सीजन में सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव, जानिएआपके शहर के ताजा भाव

रायबरेली में दर्दनाक हादसा; अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को रौंदा, हादसे में एक की मौत

 

Location : 
  • sultanpur

Published : 
  • 24 June 2025, 12:35 PM IST

Advertisement
Advertisement