रायबरेली में दर्दनाक हादसा; अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को रौंदा, हादसे में एक की मौत

रायबरेली के महाराजगंज में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां तेरहवीं से वापस लौट दो युवक सड़क दुर्घटना के शिकार बन गए। पूरी खबर के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 24 June 2025, 11:12 AM IST
google-preferred

रायबरेली: तेरहंवी से वापस लौट रहे बाइक सवार दो युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। तो वहीं दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी महाराजगंज भेजा। तो दूसरी तरफ मृतक व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा की कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ये है पूरा मामला
आपको बताते चलें कि सोमवार कि देर रात शिवगढ़ कस्बा के अंर्तगत माधव खेड़ा गांव निवासी गया प्रसाद गांव के ही रहने वाले अपने चचेरे बहनोई अजय कुमार के साथ गुमावा चौकी क्षेत्र अंतर्गत पासिन का पुरवा गांव में तेरहवीं में शामिल होने गया था।

पत्नी के भाई की हुई मौत
वहां से वापस घर आते समय हैदरगढ़ महाराजगंज संपर्क मार्ग निकट दरियावगंज रीवा मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमे अजय गंभीर रूप से घायल हो गया तो वहीं उसके चचेरे साला गया प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई।

परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल
राहगीरों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंची और गुवामा चौकी इंचार्ज आयुष वत्स ने आनन फानन में घायल को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी महाराजगंज भेजा। वहीं पुलिस टीम ने मृतक गया प्रसाद के शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा कि कार्यवाही करते हुए पीएम के लिए भेज दिया। उधर घटना की जानकारी मिलते ही दोनो के परिजनों में कोहराम मच गया।

बहनोई के पैर में आई गहरी चोट
हादसे में बहनोई अजय कुमार का एक पैर बुरी तरह कुचल गया। घायल अजय को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज ले जाया गया। वहीं प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

अन्य सड़क हादसा
यूपी में सड़क हादसे की खबर आए दिन सुनने को मिलती है। बता दें कि थाना गुरबख्शगंज के किलौली में हुए सड़क हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। अयोध्या से दर्शन करने के बाद यह लोग वापसी कर रहे थे। जिनमे से दो कानपुर और एक रायबरेली का रहने वाला बताया जा रहा है।

Location :