सोनभद्र में तेज रफ्तार का कहर: दो बाइक आमने-सामने से टकराईं, जानें फिर क्या हुआ

सोनभद्र के दुद्धी क्षेत्र में बाइक की आमने-सामने टक्कर में सोनू गोंड़ की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा खतरनाक मोड़ पर हुआ, जहां तीनों घायल ग्रामीण अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने मुआयना कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 28 September 2025, 12:12 PM IST
google-preferred

Sonbhadra: सोनभद्र जिले के दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के झारोकला गांव के पास शनिवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना उस समय हुई जब तीन युवक रामलीला देखने के बाद वापस लौट रहे थे। दुम्हान गांव निवासी जिंदलाल (30) अपनी 10 वर्षीय बेटी अंजलि और साथी सोनू गोंड़ (22) के साथ बाइक पर थे। इसी दिशा में झारोकला की ओर से मिथलेश (30) बाइक चला रहा था।

खतरनाक मोड़ पर हुआ हादसा

हादसा उस सड़क के खतरनाक मोड़ पर हुआ, जहां दोनों बाइकों की टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों सवार सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर में सोनू गोंड़ की मौके पर ही मौत हो गई। जिंदलाल और मिथलेश की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहीं, जिंदलाल की बेटी अंजलि को हल्की चोट आई, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

सोनभद्र में तेज रफ्तार का कहर

तुरंत मिली मदद और अस्पताल में हड़कंप

घटना के तुरंत बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और घायलों को एंबुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने सोनू को मृत घोषित कर दिया। जिंदलाल और मिथलेश की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।

Accident in UP: सोनभद्र में तेज रफ्तार का कहर, दो सड़क हादसों में दो की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

हादसे की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने दुर्घटना स्थल का मुआयना किया, दोनों क्षतिग्रस्त बाइकों को जब्त कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और घायलों के परिजनों को हादसे की सूचना दी। मृतक सोनू का शव पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भेजा गया।

सोनभद्र में भारी बारिश में तेज रफ्तार डम्फर ने बाइक सवार होमगार्ड को कुचला, मचा हड़कंप

परिजनों में शोक की लहर

सोनू की अचानक मौत की खबर ने उसके परिवार में कोहराम मचा दिया है। परिजन गम में डूबे हुए हैं और बार-बार रो-रोकर बेहाल हैं। पूरे गांव में भी इस दुखद घटना से शोक की लहर दौड़ गई है।

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 28 September 2025, 12:12 PM IST