हिंदी
रायबरेली में बुधवार को तीन अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत और दो महिला पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गईं। मिल एरिया में ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौत हुई, जबकि लालगंज क्षेत्र में मवेशी से टकराकर दो महिला सिपाही घायल हुई।
रायबरेली में तेज रफ्तार का कहर
Raebareli: जनपद रायबरेली में बुधवार का दिन दर्दनाक सड़क हादसों से भरा रहा। अलग-अलग तीन दुर्घटनाओं में एक युवक की मौत हो गई, दो महिला पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके अलावा एक ट्रेलर सड़क किनारे बने मकान में जा घुसा। हादसों के बाद पूरे जिले में अफरा-तफरी का माहौल रहा और पुलिस ने सभी घटनाओं में मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य किए।
पहली घटना मिल एरिया थाना क्षेत्र के शारदा नहर के पास की है। यहां एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक सड़क पर गिरते ही गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में परिजन और स्थानीय लोग उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Encounter in Gorakhpur: 25 हजार का इनामी गो-तस्कर पप्पू शाह गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
मृतक की पहचान अभी नहीं हो सकी है। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।
दूसरी घटना लालगंज कोतवाली क्षेत्र के डलमऊ रोड स्थित बहाई गांव के पास हुई। यहां मेला ड्यूटी से लौट रही दो महिला पुलिसकर्मी सड़क हादसे में घायल हो गई। जानकारी के मुताबिक कोतवाली में तैनात कांस्टेबल अंकिता त्रिपाठी और ममता सिंह डलमऊ के प्रांतीय मेले में ड्यूटी पूरी कर बाइक से वापस लौट रही थी।
ना मिली घरवाली और ना बाहरवाली: फिरोजाबाद में CRPF जवान ने खुद उजाड़ा अपना घर, जानें पूरा मामला
इसी दौरान अचानक बाइक के सामने एक मवेशी आ गया। उसे बचाने के प्रयास में बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। हादसे में दोनों पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गईं। राहगीरों की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद ममता सिंह की हालत गंभीर बताई और उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही अन्य पुलिसकर्मी अस्पताल पहुंचे और दोनों घायल महिला सिपाहियों का हालचाल लिया। अधिकारियों ने कहा कि दोनों को हर संभव चिकित्सीय मदद उपलब्ध कराई जा रही है।
तीसरी दुर्घटना शिवगढ़ थाना क्षेत्र के कुंभी गांव के पास बांदा-बहराइच हाईवे पर हुई। यहां एक तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी पुलिया को तोड़ते हुए सीधे एक मकान में जा घुसा। हादसे के दौरान मकान के सामने रखी गुमटी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और सड़क किनारे बंधी एक गाय की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
ट्रेलर चालक भी इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक शिवगढ़ विंध्य विनय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल चालक को पुलिस वैन से सीएचसी शिवगढ़ भेजा। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।