Encounter in Gorakhpur: 25 हजार का इनामी गो-तस्कर पप्पू शाह गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

गोरखपुर में खोराबार पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी गो-तस्कर पप्पू शाह को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की थी, जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी। बिहार निवासी पप्पू शाह के खिलाफ गौ-हत्या निवारण, पशु क्रूरता और आर्म्स एक्ट समेत कई मामले दर्ज हैं।

Gorakhpur: गो-तस्करी और गौ-हत्या के गंभीर मामलों में वांछित 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश पप्पू शाह को खोराबार पुलिस ने बुधवार देर रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे पुलिस ने दबोच लिया। आरोपी बिहार के गोपालगंज जिले का रहने वाला है और उस पर कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने मौके से अवैध हथियार और मोटरसाइकिल बरामद की है।

कब हुई पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देशन में जिलेभर में अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत यह बड़ी सफलता मानी जा रही है। पुलिस के मुताबिक 5 और 6 नवंबर की मध्यरात्रि खोराबार थाना पुलिस क्षेत्र में नियमित गश्त पर थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि गो-हत्या निवारण अधिनियम के तहत वांछित और इनामी बदमाश पप्पू शाह बनसपतिमाता मंदिर तिराहा की ओर आने वाला है।

यूपी पावर कारपोरेशन के खिलाफ CBI जांच की मांग, विद्युत उपभोक्ता परिषद ने खोला मोर्चा; जानिये पूरा मामला

एक आरोपी के पैर में लगी गोली

सूचना पर थानाध्यक्ष इत्यानंद पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी कर दी। थोड़ी देर बाद बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस टीम की ओर बढ़ता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया, लेकिन संदिग्ध ने रुकने के बजाय पुलिस टीम पर सीधे फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक गोली पप्पू शाह के पैर में जा लगी और वह मौके पर गिर पड़ा।

आरोपी की पहचान

पुलिस ने तुरंत उसे काबू में लिया और उससे एक देसी तमंचा .315 बोर, एक जिंदा कारतूस, एक फायर किया गया कारतूस और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की। आरोपी की पहचान पप्पू शाह पुत्र मन्नू शाह निवासी अहिरौली दुबौली तकिया थाना गोपालपुर, जिला गोपालगंज (बिहार) के रूप में हुई है।

भीलवाड़ा में आबकारी विभाग ने की बड़ी छापेमारी, अवैध कच्ची बस्ती का काला सच किया उजागर

पप्पू शाह का आपराधिक इतिहास

पुलिस के अनुसार पप्पू शाह लंबे समय से गो-तस्करी के नेटवर्क से जुड़ा हुआ था और उसके खिलाफ गौ-हत्या निवारण अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम, उत्पाद अधिनियम और आर्म्स एक्ट से जुड़े कई मामले पहले से दर्ज हैं। पुलिस को उसकी गतिविधियों की जानकारी पहले से थी और उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

इन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा

घायल बदमाश को पुलिस सुरक्षा में उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज जारी है। इस बीच खोराबार थाने में आरोपी के खिलाफ नया मुकदमा मु0अ0सं0 701/2025 धारा 109(1) बीएनएस व 3/25/27 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज कर लिया गया है।

गौ-तस्करी गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों और इनामी बदमाशों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। गोरखपुर पुलिस हाल के दिनों में कई वांछित अपराधियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इस कार्रवाई को गौ-तस्करी गिरोह के खिलाफ बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 6 November 2025, 3:41 PM IST