Hardoi में रफ्तार का कहर: साइकिल सवार संजय की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

हरदोई जिले के शाहाबाद में तेज रफ्तार कार की टक्कर से साइकिल सवार युवक संजय वर्मा की मौत हो गई। परिजन और ग्रामीणों में गहरा शोक, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश शुरू की।

Hardoi: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। यह हादसा नमर्दा तीर्थ स्थल के पास हुआ, जिसने पूरे क्षेत्र को ग़मगीन कर दिया है।

खेत से लौटते वक्त हुआ हादसा

मृतक की पहचान संजय वर्मा (34 वर्ष) के रूप में हुई है, जो गांव खत्ता जमाल खां के निवासी थे। मंगलवार को संजय खेत से घास लेकर साइकिल से अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वह शम्मू डॉक्टर के आम के बाग के पास पहुंचे, एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।

घटना इतनी भयानक थी कि साइकिल के परखच्चे उड़ गए और संजय सड़क पर दूर जा गिरे। आसपास के लोग और राहगीर तुरंत मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल संजय को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहाबाद ले जाया गया।

इलाज के दौरान तोड़ा दम

डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज हरदोई रेफर कर दिया, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद संजय की जान नहीं बचाई जा सकी। देर शाम इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

परिजनों में मचा कोहराम

संजय वर्मा की मौत की खबर जैसे ही गांव पहुंची, घर में कोहराम मच गया। पिता रमेश चंद्र वर्मा और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। संजय अपने परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे। ग्रामीणों ने हादसे पर शोक जताते हुए प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

घटना की जानकारी मिलते ही शाहाबाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पिता रमेश चंद्र की शिकायत पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस का कहना है कि फरार कार चालक की तलाश जारी है, घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।

स्थानीय लोगों ने उठाई सवाल

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहनों की आवाजाही पर नाराजगी जताई। उनका कहना है कि यह मार्ग संकरी है और आबादी के बीच से गुजरता है, बावजूद इसके यहां स्पीड ब्रेकर नहीं बनाए गए हैं और ट्रैफिक नियंत्रण की कोई व्यवस्था नहीं है।

Location : 
  • Hardoi

Published : 
  • 27 August 2025, 4:57 AM IST