

सिसवा विधानसभा में पहुंचे सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने योगी सरकार पर जमकर हल्ला बोला।
सिसवा किसान की मौत पर गरजे सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल
निचलौल (महराजगंज): आज मैं महराजगंज जिले के सिसवा विधानसभा क्षेत्र में आया हूँ। आप सब जानते हैं कि 14 अगस्त को यहां के किसान रमाशंकर चौरसिया की खाद की बोरियों के नीचे दबकर दर्दनाक मौत हो गई थी। आज उनकी तेरहवीं पर मैं परिवार से मिला हूँ, शोक संवेदना व्यक्त की है और पार्टी की ओर से एक लाख रुपये की सहायता राशि उन्हें दी है। यह कहना है पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल का। वे शुक्रवार को निचलौल में एक पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे।
उनके साथ प्रेस वार्ता में उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और 2022 में सपा के टिकट पर सिसवा विधानसभा का चुनाव लड़े वरिष्ठ नेता सुशील कुमार टिबड़ेवाल, पार्टी के जिलाध्यक्ष विद्यासागर यादव तथा समाजवादी पार्टी के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेन्द्र सोलंकी भुर्जी मौजूद रहे। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर लखनऊ से चलकर सिसवा विधानसभा में पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने कहा कि हमारी मांग है कि साधन सहकारी समिति में किसान की हुई मौत के मामले की न्यायिक जांच हो, ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके। प्रदेश की वर्तमान सरकार में किसानों का लगातार शोषण हो रहा है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है।
सिसवा किसान की मौत पर गरजे सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल, बोले- हो न्यायिक जांच, किसानों पर अन्याय बर्दाश्त नहीं#SiswaKisanDeath #ShyamLalPal #SushilKumarTibrewal #siswa #UttarPradesh @SamajwadiParty pic.twitter.com/LOILWMCwYp
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) August 29, 2025
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा इसके अलावा, मैं निचलौल ब्लाक के सुकरहर गांव भी गया जहां करेंट लगने से पिता-पुत्र की मौत हो गई थी। वहां भी मैंने परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की।
समाजवादी पार्टी हमेशा किसानों, गरीबों और पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है लेकिन मौजूदा सरकार किसानों और गरीबों की अनदेखी कर रही है। उन्होंने कहा- मैं महराजगंज नगर के कार्यकर्ताओं से भी मिला हूँ और सबको यह संदेश देना चाहता हूँ कि 2027 में समाजवादी पार्टी को पूर्ण बहुमत से जिताना है, ताकि प्रदेश में किसान-हितैषी और जनता-हितैषी सरकार बनाई जा सके।
1. श्याम लाल पाल ने सिसवा क्षेत्र में किसान रमाशंकर चौरसिया की खाद की बोरियों के नीचे दबकर मौत होने पर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए और न्यायिक जांच की मांग की।
2. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश और केंद्र सरकार किसानों की आय बढ़ाने के बजाय उन्हें खाद, बीज और अन्य आवश्यक चीजों से वंचित कर रही है, जिससे किसानों को भारी परेशानी हो रही है।
3. उन्होंने कहा कि सरकार ने मृतक किसान की कोई मदद नहीं की, और न ही इस मामले में कोई ठोस कदम उठाया गया है।
4. श्याम लाल पाल ने बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मृतक किसान रमाशंकर चौरसिया के परिवार को एक लाख रुपये की आर्थिक मदद भेजी है।
5. उन्होंने सुकरहर गांव में पिता-पुत्र की बिजली करंट से मौत पर भी सरकार की लापरवाही को उजागर किया और कहा कि सरकार ने उन पीड़ित परिवारों को भी कोई सहायता नहीं दी।
6. श्याम लाल पाल ने कहा कि आज देश में नफरत और भेदभाव बढ़ गया है, और यही देश की कमजोरी का कारण है। उन्होंने भाईचारे और समाजिक समरसता की आवश्यकता पर जोर दिया।
7. उन्होंने जाति जनगणना की जरूरत को उठाया और कहा कि इससे विभिन्न जातियों की संख्या और भागीदारी का हिसाब होगा, जिससे समाज में सामाजिक न्याय सुनिश्चित होगा।
8. श्याम लाल पाल ने भाजपा सरकार को भ्रष्ट और झूठी बताया, जो जनता से किए गए वादों को पूरा नहीं कर पा रही है, जैसे 15 लाख रुपये खाते में आना और करोड़ों नौकरियों का वादा।
9. उन्होंने समाजवादी पार्टी की सरकार के तहत कन्या विद्याधान योजना और अन्य कार्यक्रमों का जिक्र किया, जिनसे बेटियों को शिक्षा में मदद मिली और उनकी स्थिति बेहतर हुई।
10. श्याम लाल पाल ने 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी की ताकत बढ़ाने का आह्वान किया, और विश्वास जताया कि पार्टी किसानों, युवाओं और महिलाओं के हित में काम करेगी।