महराजगंज में दलित किशोरी से दुष्कर्म मामले में सपा ने उठाई आवाज, जिलाध्यक्ष ने की कठोर कार्रवाई की मांग

महराजगंज में एक दलित नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना ने भारी आक्रोश फैला दिया है। समाजवादी पार्टी, विद्यासागर यादव के नेतृत्व में फरेंदा थाने पर प्रदर्शन कर दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 8 July 2025, 4:03 PM IST
google-preferred

Mahrajganj: महराजगंज में एक दलित नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म की शर्मनाक घटना ने जनपद भर में आक्रोश फैला दिया है। इस हृदयविदारक घटना ने जहां सामाजिक चेतना को झकझोर कर रख दिया है, वहीं राजनीतिक हलकों में भी तेजी से प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। समाजवादी पार्टी ने इस मामले को लेकर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और पीड़िता को शीघ्र न्याय दिलाने की मांग को लेकर प्रशासन पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मंगलवार को समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष विद्यासागर यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल फरेंदा थाना पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल में पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और सामाजिक संगठनों के लोग शामिल थे। थाने पर पहुंचे नेताओं ने प्रभारी निरीक्षक से मिलकर दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की और कहा कि इस जघन्य अपराध में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाना चाहिए।

 

जिलाध्यक्ष ने लगाया आरोप

इस दौरान, जिलाध्यक्ष ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि अभी तक मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी न होना प्रशासन की निष्क्रियता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि इससे ऐसा प्रतीत होता है कि पुलिस या तो राजनीतिक दबाव में काम कर रही है या फिर मामले को टालने की कोशिश कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर पुलिस ने जल्द कठोर कार्रवाई नहीं की, तो समाजवादी पार्टी सड़क पर उतरकर लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन करेगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, थाने के बाहर एकत्रित समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी विरोध जताया और घटना की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि यह घटना न केवल एक बच्ची के साथ अन्याय है, बल्कि पूरे दलित समाज के सम्मान पर चोट है। इस घटना में एक सत्ताधारी दल के नेता का नाम सामने आने से मामला और भी संवेदनशील हो गया है।

पार्टी पदाधिकारियों ने यह स्पष्ट किया कि समाजवादी पार्टी पीड़िता और उसके परिवार के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है और हर स्तर पर उसे न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करती रहेगी। अगर प्रशासन ने 48 घंटे के भीतर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, तो जनपद स्तर पर जोरदार आंदोलन छेड़ा जाएगा। इस दौरान समाजवादी पार्टी बाबा साहब वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रवण पटेल, जिला उपाध्यक्ष प्रणय गौतम, अमित यादव समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Location : 

Published :