सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का रामपुर दौरा, आज़म खान से करेंगे मुलाकात; जानें पूरा कार्यक्रम

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव आज रामपुर में सपा के वरिष्ठ नेता आज़म खान से मुलाकात करेंगे। यह मुलाकात सिर्फ औपचारिक नहीं, बल्कि कई अन्य कारणों से भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। आज़म खान के जेल से बाहर आने के बाद यह पहला मौका है जब अखिलेश से उनकी मुलाकात होगी।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 8 October 2025, 11:49 AM IST
google-preferred

Rampur: समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज रामपुर दौरे पर जाएंगे। यहां वे सपा के दिग्गज और लंबे समय तक पार्टी का मुस्लिम चेहरा रहे आज़म खान से मुलाकात करेंगे। यह मुलाकात एक साधारण शिष्टाचार नहीं, बल्कि राजनीतिक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

चार्टर प्लेन से पहले जाएंगे बरेली

जानकारी के अनुसार, अखिलेश यादव चार्टर प्लेन से बरेली पहुंचने वाले थे और वहां से सड़क मार्ग से रामपुर जाने वाले थे, लेकिन बाद में उनके रूट में बदलाव किया गया। अब वो बरेली से हेलीकॉप्टर के माध्यम से रामपुर की मौलाना मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी पहुंचेंगे। उसके बाद कार के माध्यम से आजम खान के घर रवाना होंगे।

सपा का बड़ा कदम: बरेली के हालात पर सियासी हलचल तेज, अखिलेश यादव ने भेजी पार्टी की जांच टीम

जेल से बाहर आने के बाद पहली मुलाकात

आज़म खान लगभग 23 महीने जेल में रहने के बाद सितंबर में जमानत पर रिहा हुए। उनकी रिहाई के समय सपा के किसी बड़े नेता का न पहुंचना राजनीतिक गलियारों में सवाल उठाने लगा था। कई मौकों पर आज़म की नाराज़गी उनके बयानों में भी झलकती रही। अब अखिलेश यादव का खुद उनसे मिलने के लिए रामपुर उनके आवास जा रहे हैं।

मुस्लिम वोट बैंक का गणित

उत्तर प्रदेश में करीब 20% मुस्लिम आबादी है। रामपुर, मऊ, आज़मगढ़, मुज़फ्फरनगर, सहारनपुर, मेरठ जैसे दर्जनों जिलों में मुस्लिम मतदाता निर्णायक भूमिका निभाते हैं। आज़म खान कभी इस समुदाय के सबसे बड़े राजनीतिक प्रतिनिधि माने जाते थे। अब जबकि AIMIM और बसपा जैसी पार्टियां भी मुस्लिम वोटरों को लुभाने की कोशिश कर रही हैं, अखिलेश यादव के लिए यह जरूरी हो गया है कि वह आज़म के जरिए मुस्लिम वोट बैंक को फिर से मजबूती से अपने पक्ष में लाएं।

आजम खान को जेल में मिला स्लो पॉइजन? खुद सपा नेता ने तोड़ी चुप्पी, जानिये क्या बताया

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

अखिलेश के दौरे को देखते हुए बरेली और रामपुर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए हैं। तीन मजिस्ट्रेट और सीओ स्तर के अधिकारी की तैनाती की गई है ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।

 

Location : 
  • Rampur

Published : 
  • 8 October 2025, 11:49 AM IST