

गोरखपुर में नौसढ़ की सड़कों पर एसपी नार्थ द्वारा पैदल गश्त लगाई गई। उन्होंने इस दौरान स्थानीय दुकानदारों से बातचीत कर उनकी परेशानी भी जानी। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर
पैदल गश्त पर निकले एसपी नार्थ
गोरखपुर: आमतौर पर थानों तक सीमित रहने वाली पुलिस जब जमीन पर उतरती है तो जनता का भरोसा दोगुना हो जाता है। कुछ ऐसा ही नजारा मंगलवार को गोरखपुर के नौसढ़ इलाके में दिखा, जब एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव खुद फोर्स के साथ पैदल गश्त पर निकले।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, भीड़भाड़ वाले इस बाजार क्षेत्र में एसपी नार्थ ने न सिर्फ राहगीरों और व्यापारियों से मुलाकात की, बल्कि सड़क पर चल रहे वाहनों की भी जांच की। बाइक सवारों को रोका गया, हेलमेट पहनने की नसीहत दी गई। उन्होंने मुस्कराते हुए कहा – "सर ढंककर चलेंगे, तो घर भी सुरक्षित पहुंचेंगे।"
स्थानीय दुकानदारों से की बातचीत
पैदल गश्त के दौरान श्रीवास्तव ने स्थानीय दुकानदारों से बात कर उनकी परेशानियां जानी और उन्हें आश्वस्त किया कि पुलिस हर हाल में उनके साथ खड़ी है। उन्होंने साफ कहा, "कानून व्यवस्था को बिगाड़ने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा, लेकिन आम नागरिकों और व्यापारियों को डरने की कोई जरूरत नहीं।"
जनता से की ये अपील
संदिग्ध गतिविधियों पर सतर्क रहने की अपील करते हुए एसपी नार्थ ने कहा कि अगर कोई अराजक तत्व नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है और नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।
ये भी पढ़ें- Gorakhpur Police News: गीड़ा में बाइक चोरी की बड़ी साजिश बेनकाब ! जब पुलिस ने दबोचे तो खुला चौंकाने वाला राज़
गश्त के दौरान साथ दिखा पूरा पुलिस बल
इस पैदल गश्त से न सिर्फ स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा, बल्कि अपराधियों को भी साफ संदेश गया – अब इलाके में कानून की नजर हर मोड़ पर है। गश्त के दौरान गीडा थाना प्रभारी और नौसढ़ चौकी इंचार्ज समेत पूरा पुलिस बल मुस्तैदी से मौजूद रहा।
गौरतलब है कि इन दिनों गोरखपुर की पुलिस पूरे एक्शन मोड में है अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। इसी के तहत गोरखपुर पुलिस रात में भी गश्त कर रही है, ताकि अपराध पर अंकुश लगाया जा सके और साथ ही साथ लोगों को जागरुक किया जा सके।
ये भी पढ़ें- पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात छिनैती अभियुक्त गिरफ्तार, मंगलसूत्र सहित अवैध हथियार बरामद, जानें कैसे पकड़ाया?