Gorakhpur Police News: गीड़ा में बाइक चोरी की बड़ी साजिश बेनकाब! जब पुलिस ने दबोचे तो खुला चौंकाने वाला राज़

थाना गीडा पुलिस ने एक बड़े अभियान के तहत बाइक चोरी के मामले में तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 22 June 2025, 6:49 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: थाना गीडा पुलिस ने एक बड़े अभियान के तहत बाइक चोरी के मामले में तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की छह मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नैयर के निर्देश पर, अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण और अपराधियों की धरपकड़ के उद्देश्य से चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता अनुसार इस कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी गीडा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक गीडा के नेतृत्व में उ0नि0 संतोष सिंह व उनकी टीम ने सराहनीय कार्य किया। गिरफ्तार आरोपियों में सोहेल अहमद उर्फ भोलू, भानू प्रताप गिरी उर्फ भानू गिरी और चंदन साहनी उर्फ राकी साहनी शामिल हैं। सभी अभियुक्तों का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है।

चोरी की वारदातों का खुलासा

थाना गीडा में पंजीकृत दो मामलों में इन अभियुक्तों ने 20 अप्रैल व 26 मई को गोदाम और घरों से वाहन, गैस सिलेंडर और नकदी चोरी की थी। मामले की गहन जांच व तकनीकी सर्विलांस के जरिए पुलिस ने इन तक पहुंच बनाई और एक सुनियोजित जाल बिछाकर गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों का आपराधिक इतिहास

गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ गीडा और सहजनवा थानों में चोरी, डकैती व अन्य संगीन धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं। इनका गिरोह गोरखपुर व आसपास के इलाकों में सक्रिय था और चोरी की गई बाइकों को बेचने का नेटवर्क भी इनके पास था।

गिरफ्तारी टीम का सराहनीय प्रयास

उ0नि0 संतोष सिंह के साथ-साथ उ0नि0 रोहित वर्मा, महिला उपनिरीक्षक अंजली मिश्रा, दीपा यादव, तथा अन्य पुलिसकर्मियों की संयुक्त टीम ने अथक प्रयास कर इस गिरोह का भंडाफोड़ किया। बरामद मोटरसाइकिलों की पहचान की जा रही है और आगे की पूछताछ में और खुलासे की संभावना है।

पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा और आमजन में सुरक्षा की भावना मजबूत होगी। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

दलित युवक की गोली मारकर हत्या, शव को चारपाई से पिकअप में ले जाने का वीडियो वायरल

Pregnant Woman Dies: बेबी शावर की खुशियां, दो दिन बाद मातम में बदलीं; अंदर से झकझोर देने वाली घटना

 

Location : 

Published :