दलित युवक की गोली मारकर हत्या, शव को चारपाई से पिकअप में ले जाने का वीडियो वायरल

जौनपुर में पुलिस की लाचारगी उजागर हुई है, शव को चारपाई से पिकअप में ले जाने का वीडियो वायरल हो रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 22 June 2025, 6:28 PM IST
google-preferred

जौनपुर: जिले के तेजीबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत चितौड़ी गांव में आज दोपहर 12 बजे दिनदहाड़े एक दलित युवक मयंक गौतम की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज वारदात के बाद इलाके में दहशत फैल गई है। वहीं, घटना के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मृतक के शव को चारपाई पर लादकर पिकअप वाहन में ले जाते देखा जा सकता है। इस वीडियो ने जिला प्रशासन और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से मिली जानकारी के मुताबिक, मयंक गौतम किसी कार्य से घर से निकला था, तभी अज्ञात हमलावरों ने उस पर गोली चला दी। गोली लगने से मयंक की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही तेजीबाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि पुलिस के पहुंचने तक न तो कोई एम्बुलेंस मौके पर थी और न ही शव वाहन।

रिपोर्ट दर्ज करते पुलिस ( सोर्स - रिपोर्टर )

लापरवाही का लगा आरोप

स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस की ओर से न तो मेडिकल इमरजेंसी सुविधा उपलब्ध कराई गई और न ही शव को ले जाने के लिए कोई सरकारी वाहन मंगवाया गया। मजबूरन परिजन और ग्रामीणों ने चारपाई पर शव रखकर उसे पिकअप वाहन में लादा और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस पूरी प्रक्रिया का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने नजर आ रहे हैं।

कानून व्यवस्था पर सवाल

इस घटना ने न केवल कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि यह भी उजागर किया है कि तकनीकी रूप से हाईटेक हो चुकी पुलिस व्यवस्था जमीनी स्तर पर आज भी कितनी असहाय नजर आती है।

कारणों की जांच

तेजीबाजार पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए हमलावरों की तलाश के लिए कई टीमें गठित की गई हैं और संदिग्धों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

पुलिस बल तैनात

एसपी जौनपुर ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। मयंक गौतम की हत्या से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। वे प्रशासन से दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी और मृतक परिवार को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं।

Location : 

Published :