सपा प्रमुख अखिलेश यादव आज आएंगे बलिया, सांसद सनातन पांडेय के घर शादी समारोह में करेंगे शिरकत, यहां जानें पूरी अपडेट

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव आज बलिया आएंगे और अमौसी एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा यात्रा करेंगे। ताजा अपडेट जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 April 2025, 9:11 AM IST
google-preferred

बलियाः उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव आज यानी 30 अप्रैल को बलिया आने वाले हैं। बता दें कि अखिलेश यादव बलिया जनपद समाजवादी पार्टी के नेता और सांसद सनातन पांडेय के घर शादी समारोह में शामिल होने के लिए आ रहे हैं, जहां वह वर-वधू को अपना आशीर्वाद देंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, अखिलेश यादव अमौसी एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा यात्रा करेंगे। उनका हेलीकॉप्टर नगरा थाना क्षेत्र में स्थित नवीन आदर्श इंटर कॉलेज सलेमपुर के मैदान में बने हेलीपैड पर उतरेगा और वह वहां से सड़क मार्ग मार्ग से होते हुए पांडेपुर जाएंगे।

इससे पहले गए थे प्रयागराज
बलिया से पहले अखिलेश यादव प्रयागराज में एक शादी समारोह का हिस्सा बने थे, जिसमें उन्होंने वर-वधु को सुखी जीवन का आशीर्वाद दिया। बता दें कि यह शादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल की पुत्री कौमुदी का था।

शादी समारोह में शामिल हुए ये दिग्गज़ नेता
इस अवसर पर अखिलेश यादव के अलावा जिलाध्यक्ष अनिल यादव, सुरेश यादव, प्रतापपुर विधायक विजमा यादव, अनीता श्रीवास्तव, जमुनापार अध्यक्ष पप्पू लाल निषाद, मीडिया प्रभारी दान बहादुर मधुर, महानगर अध्यक्ष सैयद इफ्तेखार हुसैन और महाबली यादव आदि मौजूद रहे।

पार्टी के कर्याकर्ताओं नहीं मिले अखिलेश यादव
यह शादी समारोह सहसों स्थिति शिवाजी गार्डन हिमांशु गेस्ट हाउस में आयोजित हुआ था, जहां अखिलेश यादव सड़क मार्ग से होते हुए पहंचे। वह इस कार्यक्रम में लगभग आधे घंटे तक रहे और इसके बाद वापस चले गए। बता दें कि इस दौरान उन्होंने अपने पार्टी के नेता से मुलाकात नहीं की, जिसका कारण उन्होंने चिलचिलाती धूप बताई।

झूंसी में पार्टी कार्यकर्ता के घर गए अखिलेश यादव
अखिलेश यादव जब बिना किसी से मिले वापस अपने घर को लौटे तो बहुत कार्यकर्ता मायूस हो गए। यह शादी समारोह 20 अप्रैल को थी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वह इस दौरान झूंसी में एक पार्टी कार्यकर्ता के घर भी गए। जहां उनका भव्य स्वागत हुआ और परिवार के सदस्यों ने उनका अभिनंदन किया। शादी समारोह के बीच अखिलेश यादव ने अपने कार्यकताओं से आगामी चुनाव की तैयारियों में जुट जानें की अपील की। इस अपील को देखकर साफ पता चलता है कि अखिलेश यादव चुनाव को लेकर कितने गंभीर है।

 

Location :