Sonbhadra News: ट्रक खलासी की करेंट लगने से दर्दनाक मौत, जांच में जुटी पुलिस

सोनभद्र में रायगढ़ से आ रहे ट्रक के खलासी की 11 केवी लाइन से करेंट लगने से मौत हो गई। ट्रक में तिरपाल बांधते वक्त खलासी को करेंट लगा और वह ट्रक के नीचे गिर गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 14 September 2025, 5:59 PM IST
google-preferred

Sonbhadra: इकदीरी रोड पर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक ट्रक के खलासी की मौत हो गई। रायगढ़, छत्तीसगढ़ से सरिया लोडकर उत्तर प्रदेश के लिए जा रहे ट्रक के खलासी को 11 केवी की बिजली लाइन से करेंट लग गया, जिससे उसकी मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब खलासी पवन कुमार (32 वर्ष) ट्रक के ऊपर चढ़कर तिरपाल बांधने का काम कर रहा था।

घटना का विवरण

रायगढ़ से यूपी के लिए सरिया लोडकर एक ट्रक आ रहा था। जैसे ही ट्रक आसनडीह बार्डर पर पहुंचा, वहां ट्रक का कागजात चेक किया गया। कागजात में कुछ कमी थी, जिससे डर के कारण चालक ने ट्रक को पिपराखांड से इकदीरी रोड पर खड़ा कर दिया। सड़क के किनारे ट्रक खड़ा होने के बाद, खलासी पवन कुमार ट्रक के ऊपर चढ़कर तिरपाल बांधने लगा।

सोनभद्र में गिट्टी लदे ट्रक पर पुलिस कर्मियों का पथराव, वीडियो वायरल, कार्रवाई तय?

11 केवी लाइन से करेंट लगने की घटना

इसी दौरान, ट्रक के ऊपर से 11 केवी की बिजली लाइन गुज़र रही थी। खलासी पवन कुमार ने लाइन की ओर ध्यान नहीं दिया और तिरपाल बांधने की कोशिश की, जिसके कारण उसे करेंट लग गया। करेंट की चपेट में आने से वह ट्रक से नीचे गिरकर घायल हो गया। आसपास के लोग तुरंत इकट्ठा हो गए और हादसे की सूचना पुलिस और पीआरबी को दी।

पुलिस और पीआरबी की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलने के बाद, पुलिस और पीआरबी की टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया। अवर अभियंता महेश कुमार ने बताया कि बिजली लाइन के मेंटेनेंस के लिए लाइनमैन कृष्णा ने जानकारी दी कि इस घटना के बाद बिजली लाइन को बंद कर दिया गया था।

UP Crime: सोनभद्र में प्रेम विवाद ने लिया खौफनाक रूप, शराब के नशे में पति की कुल्हाड़ी से हत्या

मृतक के बारे में जानकारी

मृतक पवन कुमार का स्थायी निवासी मलनी बाजार, जौनपुर था। वह ट्रक के खलासी के रूप में काम कर रहा था और हाल ही में रायगढ़ से सरिया लेकर यूपी के लिए जा रहा था। दुर्घटना के समय वह अकेला ट्रक के ऊपर तिरपाल बांध रहा था।

पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई

प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने हादसे के कारण की जांच शुरू कर दी है।

Location :