हिंदी
सोनभद्र जिले के बभनी थाना क्षेत्र अंतर्गत अरझट गांव में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया। एक 42 वर्षीय व्यक्ति की बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट
सोनभद्र में दर्दनाक हादसा
Sonbhadra: सोनभद्र जिले के बभनी थाना क्षेत्र अंतर्गत अरझट गांव में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया। एक 42 वर्षीय व्यक्ति की बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान छत्तीसगढ़ निवासी शिव शंकर देवांगन पुत्र जगधारी देवांगन, ग्राम खोड, थाना रमकोला, जिला सूरजपुर के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने सुबह गड्ढे में बाइक और पास में एक व्यक्ति का मृत अवस्था में पड़े होने की जानकारी ग्राम प्रधान को दी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
जानकारी के अनुसार, शिव शंकर देवांगन अपने घर खोड (छत्तीसगढ़) से बाइक पर सवार होकर अपने छोटे भाई अनिल कुमार के घर, खैरटिया टोला तेलजर जा रहे थे। देर रात अरझट गांव में पूर्व माध्यमिक विद्यालय के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बने गड्ढे में पलट गई। हादसा देर रात हुआ, लेकिन अंधेरा होने के कारण किसी को इसकी भनक नहीं लगी और वह रातभर वहीं पड़ा रहा। सुबह गांव के लोग जब रास्ते से गुजरे तो गड्ढे में बाइक और कुछ दूरी पर शव पड़ा हुआ देखकर हैरान रह गए।
सोनभद्र खदान हादसा: अब तक 5 मजदूरों की मौत, असली जिम्मेदार कौन?
घटना की सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान ने बभनी थाना पुलिस को अवगत कराया। इसके बाद प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल एवं सब इंस्पेक्टर शिवमूरत यादव मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने शव की पहचान कराने में काफी मशक्कत की। बाद में दस्तावेजों और आसपास मिले सामानों के आधार पर मृतक की पहचान सुनिश्चित की जा सकी।
मृतक के छोटे भाई की पत्नी की ओर से तहरीर मिलने पर पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया। प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) दुद्धी भेजा जा रहा है। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सोनभद्र में पुलिस को नई रफ्तार, आपातकालीन सेवा को मिला नया दम; जानिए क्या हुआ बड़ा
इस हादसे से गांव और आसपास के क्षेत्र में शोक का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क किनारे बने बड़े-बड़े गड्ढे हादसों को न्योता देते हैं। कई बार शिकायत के बावजूद उचित मरम्मत नहीं होने से जोखिम बढ़ जाता है। हादसे की वजह से परिवार और गांव में मातम पसरा हुआ है।