

सोनभद्र जिले की रायपुर पुलिस को वाहन चोरी रोकथाम अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली है। दो शातिर चोर गिरफ्तार किए गए हैं, जिनके कब्जे से पांच चोरी की बाइक बरामद हुई हैं। तीन अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
Sonbhadra: सोनभद्र जिले में बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत रायपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में 27 जुलाई को यह कार्रवाई की गई, जिसमें दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया और पांच चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गईं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मुखबिर की सटीक सूचना पर रायपुर पुलिस ने करही बंधा के पास मेन रोड पर दबिश दी, जहां दो संदिग्ध युवक चोरी की मोटरसाइकिल के साथ मौजूद थे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान रोशन यादव (20 वर्ष) और महेश्वर यादव (19 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों आरोपी ग्राम तेनुआ, थाना रायपुर, जनपद सोनभद्र के निवासी हैं।
संगठित वाहन चोरी गैंग का हिस्सा
वहीं गिरफ्तार युवकों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये एक संगठित वाहन चोरी गैंग का हिस्सा हैं, जो सोनभद्र के दुद्धी और बभनी थाना क्षेत्र से मोटरसाइकिलें चोरी करते थे। चोरी की गई गाड़ियों को ये लोग अलग-अलग स्थानों पर छिपाकर रखते थे। करही बंधा जंगल इनका मुख्य अड्डा था, जहां पांच मोटरसाइकिलें छिपाकर रखी गई थीं।
आरोपियों ने बताया कि वे इन बाइकों को एक पिकअप वाहन के जरिए खलियारी बाजार से लाकर बिहार भेजने की योजना बना रहे थे। उनका उद्देश्य बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों के दौरान मोटरसाइकिलों को ऊंचे दाम पर बेचना था। प्राप्त धनराशि को आपस में बराबर-बराबर बांटने का भी प्लान तैयार था।
गिरोह में शामिल ये सदस्य
इस गिरोह के तीन अन्य सदस्य, अजीत पाल, दीपक यादव और अनिल यादव मौके से फरार हो गए। पुलिस ने इनकी पहचान कर ली है और उनकी तलाश तेज कर दी गई है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
इस पूरे प्रकरण में रायपुर थाने पर मुकदमा अपराध संख्या 114/25 अंतर्गत धारा 317(2), 317(5) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत कर विधिक प्रक्रिया पूरी की गई।
अपराध नियंत्रण के लिए लगातार कार्रवाई जारी
पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा ने बताया कि अपराध पर नियंत्रण के लिए लगातार निगरानी और कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने आमजन से भी अपील की है कि अगर किसी को चोरी या संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।