Sonbhadra News: तीसरी बार तोड़ी गई अंबेडकर प्रतिमा, ग्रामीण आक्रोशित; जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के रायपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कम्हरिया में वक्त ड्रामा देखने को मिला जब बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को लेकर विवाद हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 April 2025, 8:44 AM IST
google-preferred

सोनभद्र : उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के रायपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कम्हरिया में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को एक बार फिर असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना को रात में अंजाम दिया गया, जिसके बाद सुबह मूर्ति क्षतिग्रस्त होने की खबर मिलते ही गांव में काफी आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और दोषियों की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,  गौरतलब है कि गांव में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा को तोड़े जाने की यह तीसरी घटना है। इससे पहले भी दो बार ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिससे ग्रामीणों का गुस्सा और बढ़ गया है। गांव निवासी रवि ने कहा कि यह बाबा साहब का बार-बार अपमान है और प्रशासन को ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया और मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया।

शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से नई प्रतिमा लगवाने का आश्वासन दिया और ग्रामीणों को समझाया। मौके पर पहुंचे सीओ सदर रणधीर मिश्रा ने बताया कि घटना में शामिल अज्ञात असामाजिक तत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दोषियों की पहचान के लिए सर्विलांस टीम की मदद ली जा रही है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि गांव में शांति व्यवस्था बनी रहे और नई प्रतिमा लगवाई जा रही है।
28 फरवरी 1995 को कम्हरिया गांव में बाबा साहब की प्रतिमा बड़े धूमधाम से स्थापित की गई थी और तब से हर साल अंबेडकर जयंती पर विशेष आयोजन होते आ रहे हैं। इस प्रतिमा से ग्रामीणों की भावनाएं जुड़ी हुई हैं और इस तरह की बार-बार होने वाली घटनाओं से न केवल सामाजिक सौहार्द प्रभावित होता है, बल्कि समुदाय में असंतोष भी बढ़ता है। प्रशासन ने दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने और सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन देकर मामले को शांत किया।

Location :