

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के रायपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कम्हरिया में वक्त ड्रामा देखने को मिला जब बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को लेकर विवाद हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
तीसरी बार तोड़ी गई अंबेडकर प्रतिमा (सोर्स इंटरनेट)
सोनभद्र : उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के रायपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कम्हरिया में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को एक बार फिर असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना को रात में अंजाम दिया गया, जिसके बाद सुबह मूर्ति क्षतिग्रस्त होने की खबर मिलते ही गांव में काफी आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और दोषियों की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, गौरतलब है कि गांव में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा को तोड़े जाने की यह तीसरी घटना है। इससे पहले भी दो बार ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिससे ग्रामीणों का गुस्सा और बढ़ गया है। गांव निवासी रवि ने कहा कि यह बाबा साहब का बार-बार अपमान है और प्रशासन को ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया और मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया।