

एनसीएल खड़िया परियोजना की कॉलोनी में कलिंगा कंपनी के वर्करों को लेकर बवाल खड़ा हो गया। श्रमिक संगठनों ने गेट बंद कर प्रदर्शन किया और दारूखोरी व अभद्रता के आरोप लगाए।
श्रमिक संगठनों ने गेट बंद कर किया प्रदर्शन
Sonbhadra: एनसीएल खड़िया परियोजना की आई.डब्ल्यू.एस.एस. कॉलोनी में शनिवार को जमकर हंगामा देखने को मिला जब कॉलोनीवासियों और श्रमिक संगठनों ने कलिंगा कॉर्पोरेशन कंपनी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कॉलोनी का गेट बंद कर दिया और प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मामला तब और गरमा गया जब यह सामने आया कि प्राइवेट वर्करों को अधिकारियों के लिए निर्धारित 'जी-आवास' में रहने की अनुमति दी गई थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कलिंगा कंपनी खड़िया परियोजना में ओवी वार्डन हटाने का कार्य कर रही है। इसके वर्करों को पिछले दो महीनों से अधिकारियों के लिए निर्धारित सरकारी आवास में ठहराया गया था। कोयला श्रमिक सभा (हिंदू मजदूर सभा), कोलियरी मजदूर सभा (एटक) और अन्य संगठनों ने पहले ही इस पर आपत्ति जताते हुए प्रबंधन से आवास खाली कराने की मांग की थी। 15 दिन में कार्यवाही का आश्वासन मिला था, लेकिन जब कार्रवाई नहीं हुई तो आक्रोश फूट पड़ा।
कॉलोनीवासियों ने आरोप लगाया कि कलिंगा कंपनी के कुछ वर्कर मंदिर परिसर में शराब का सेवन करते हैं और गाली-गलौज करते हैं। इतना ही नहीं, एक वर्कर पर कॉलोनी की एक युवती से अभद्र व्यवहार करने का आरोप भी सामने आया है, जिससे माहौल और ज्यादा तनावपूर्ण हो गया।
कलिंगा कंपनी के वर्करों को लेकर बवाल
शनिवार को श्रमिक संगठनों ने एकजुट होकर आई.डब्ल्यू.एस.एस. कॉलोनी का मुख्य गेट बंद कर दिया और चेतावनी दी कि जब तक आवास खाली नहीं होंगे, कार्य नहीं चलने दिया जाएगा। इसके बाद परियोजना प्रबंधन हरकत में आया और तत्काल प्रभाव से कलिंगा कंपनी के वर्करों से आवास खाली कराए गए। इसके बाद कॉलोनी में सामान्य कामकाज फिर से शुरू हो पाया।
Sonbhadra News: वारदात से पहले ही पुलिस की बड़ी कार्रवाई, डकैती की साजिश रच रहे छह आरोपी गिरफ्तार
कलिंगा कंपनी के एचआर अधिकारी अभिनव गोस्वामी ने मामले में कोई ठोस बयान नहीं दिया और सिर्फ शक्तिनगर थाना प्रभारी कुमुद शेखर सिंह से बात करने की बात कही। इससे कॉलोनीवासियों और संगठनों की नाराजगी और बढ़ गई है।
अब श्रमिक संगठनों और स्थानीय निवासियों ने एनसीएल प्रबंधन से मांग की है कि पूरे घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच करवाई जाए। विशेषकर आवास आवंटन में अनियमितता, शराबखोरी, महिला के साथ अभद्रता और प्रबंधन की भूमिका की गहराई से जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।